Rajya Sabha Election News: भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव (Rajya Sabha election 2022) के लिए सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इसमें बड़ी बात ये है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का नाम किसी सूची में नहीं है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय द्वारा एक बयान में, पार्टी ने उत्तर प्रदेश से अपने उम्मीदवार के रूप में मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण के नामों की घोषणा की. 


कौन हैं ये दोनों उम्मीदवार
मिथिलेश कुमार शाहजहांपुर से लोकसभा के पूर्व सदस्य हैं. वह 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा के लिए चुने गए थे. वह एक बार निर्दलीय (2002-2007) और फिर समाजवादी पार्टी के टिकट (2007-2012) पर शाहजहांपुर जिले के पोवायां विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. के लक्ष्मण बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह बीजेपी की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष भी थे. 


UP Vidhan Sabha: अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गायों की घटती संख्या के लिए सरकार जिम्मेदार


यूपी से ये आठ उम्मीदवार
इसके साथ ही बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश से कुल छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी नेतृत्व ने अग्रवाल के अलावा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, मौजूदा राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को भी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. 


बाबूराम निषाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष हैं. दर्शना सिंह बीजेपी की महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं. वहीं, संगीता यादव गोरखपुर जिले की चौरी चौरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं.


कितनी सीटें मिली थीं यूपी में
उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल में संपन्न चुनाव में बीजेपी ने 255 सीट जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने 111 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली थीं.


किसके पास कितनी सीटों का संख्या बल
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 273 विधायकों के साथ बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपने आठ उम्मीदवारों को आसानी से राज्यसभा का चुनाव जिता सकता है. वहीं कुल 125 विधायकों वाले सपा गठबंधन के पास अपने तीन उम्मीदवारों को जिताने लायक संख्या बल है.


नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख
निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 10 जून को पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. उसी दिन मतगणना भी होगी.


Champawat By-poll: बाइक चलाते नजर आये सीएम पुष्कर सिंह धामी, लोगों से मिलकर की वोट देने की अपील