Shamli NIA Raid: उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में मंगलवार को एनआईए (NIA) व एसटीएफ (STF) की टीम ने मिलकर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने यहां से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट कलीम (ISI Agent) के माता-पिता से घंटों पूछताछ की है. कलीम को एनआईए ने इसी साल अगस्त के महीने में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से छह दिन पहले ही वो पाकिस्तान (Pakistan) से लौटा था. आरोप है कि कलीम अवैध असलहों को इकट्ठा करके अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया करता था. 


एनआईए और यूपी एसटीएफ की टीम ने शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के नॉकुआ रोड पर आज छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान एनआईए ने आईएसआई एजेंट कलीम के माता पिता से घंटों तक पूछताछ की. कलीम और उसके माता-पिता एक साल तक पाकिस्तान की जेल में रह रहे थे. उन पर हथियारों की तस्करी का आरोप था. पूछताछ के बाद एनआईए और एसटीएफ की टीम वापस रवाना हो गई है. 


अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोप
इससे पहले अगस्त महीने में एनआईए ने शामली के मोमिनपुर से आईएसआई एजेंट कलीम को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में कलीम ने कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए बताया था कि वो छह दिन पहले ही पाकिस्तान से भारत आया था. भारत में रहकर वो अवैध हथियारों की सप्लाई किया करता था. इसके अलावा मुस्लिम युवाओं को भी बहला-फुसलाकर उनका ब्रेन वॉश किया करता था. 


मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वॉश
कलीम हिंदुस्तान में जिहाद फैलाता था और मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वॉश करता था. वो आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्ज़ा उर्फ खालिद हाफ़िज से व्हाट्सएप चैट भी किया करता था. इसके अलावा वो भारतीय सुरक्षा बलों से जुड़ी जानकारी और फोटो पाकिस्तान भेजता था. उसके पास से एसटीएफ को फर्जी आईडी पर लिए सिम के साथ दो मोबाइल, उर्दू में लिखे कई पेपर और दस्तावेज बरामद हुए थे. एनआईए ने इसी सिलसिले में कलीम के माता-पिता से पूछताछ की है. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में जयंत चौधरी बढ़ाने वाले हैं अखिलेश यादव की टेंशन? संभल सीट को लेकर दिए ये संकेत