Uttarkashi Forest Fire: उत्तराखंड के सीमांत नेशनल पार्क गंगोत्री स्थित कंखु बेरियर के ऊपर पहाड़ियों पर आग लग गई है. जिसे लगातार बुझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. जंगलों में लगी आग की वजह से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं. हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है.

  


जानकारी के अनुसार, गंगोत्री नेशनल पार्क में गोमुख रूट पर पहाड़ी पर अचानक भीषण आग लग गई, ये आग कैसे लगी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन रात भर पहाड़ी पर आग जलती रही. आग इतनी भीषण थी कि रात के अंधेरे में दूर-दूर तक चिंगारियां देखी जा सकती थी. गंगोत्री धाम से ही धुआं साफ नजर आ रहा था.


आग की वजह से वन संपदा को नुकसान


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र इकोसिस्टम जॉन और समुद्रतल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर है. इस पहाड़ी पर वनस्पति या पेड़-पौधे बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं. यहां पर जाना भी काफी दुर्लभ है. आग की वजह से वन संपदा को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की जरूरत है, लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है. 


आग के कारणों का पता नहीं


गंगोत्री नेशनल पार्क के इंचार्ज राजवीर रावत का कहना है कि वो और उनकी टीम पहाड़ी की चोटी पर पहुंच गई है. मौके पर आग पर काबू करने की पूरी कोशिश की जा रही है. आग के लगने की वजह के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता. इस रहस्यमयी आग की जांच विभागीय टीम द्वारा गंभीरता से हर पहलू को देखते हुए सावधानीपूर्वक की जा रही है. आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. 


UP Weather Today: लखनऊ में छाई स्मॉग की चादर, नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें- कब तक रहेगा ये हाल