Kanpur Central Railway Station Police Checking: जाने वाले साल को विदा करने के लिए और आने वाले साल के स्वागत (New Year) की बड़े जोर शोर से तैयारियां की जा रही है. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. नए साल के जश्न में किसी तरह खलल न पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है. प्रदेश के तमाम प्रमुख जगहों पर सुरक्षा को मजबूत (Security Checking) कर दिया गया है. जगह-जगह सुरक्षा की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में कानपुर पुलिस (Kanpur Police) प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Railway Station) पर सिक्योरिटी चेक की. 


नए साल की पूर्व संध्या से पहले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ, बीडीडीएस, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा जांच की. इस दौरान पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेन और यहां आने जाने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच करते हुए दिखाई है. उन्होंने लोगों का सामान भी खुलवाकर चेक किया. इसके अलावा डॉग स्कवायड को स्टेशन के चप्पे पर घुमाया ताकि किसी भी संदिग्ध सामान के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को पता चल सके.


सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस की नजर


आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने नए साल की तैयारियों को लेकर पुलिस को सुरक्षा के सख्त निर्देश दिए थे. डीजीपी ने बताया कि नए साल को देखते हुए प्रदेश के सभी प्रमुख स्थलों, शॉपिंग मॉल, घाट, पिकनिक स्पॉट आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर वर्दी और सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. ताकि नए साल पर किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके. पुलिस प्रशासन चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुए है. 


ये भी पढ़ें- Watch: गजब हाल! बस्ती में विभाग की अनदेखी, बिना पार्टीशन के बना दी चार टॉयलेट सीट, वीडियो वायरल



यूपी निकाय चुनाव पर बसपा चीफ का बड़ा दावा, कहा- MCD की तरह यहां भी BJP टालना चाहती है चुनाव, लगाया ये आरोप