Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने एक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. गणेश जोशी ने डॉक्टरों का अटेंडेंस रजिस्टर और ओपीडी का रजिस्टर भी चेक किया. उन्होंने सीएमएस यतेंद्र सिंह से अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ को लेकर जानकारी ली.  सीएमएस यतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में 29 डॉक्टरों की पोस्ट है जिसमें से 27 डॉक्टर उप-जिला अस्पताल में नियुक्त हैं. इनमें से सात डॉक्टर पीएचडी के लिए गए हुए हैं. 


यतेंद्र सिंह ने मंत्री को बताया कि चार डॉक्टर सीएल लीव पर हैं. तीन डॉक्टर देहरादून में अटैच हैं. वह पिछले दो सालों से एएनएम के रिटायर होने के बाद अन्य की नियुक्ति नहीं हुई है जिससे टीकाकरण में भारी दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि पैरा-मेडिकल और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भारी कमी है जिस कारण अस्पताल को संचालन करने में भारी दिक्कत पेश आ रही हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ सचिव डॉ. राजेश कुमार और सीएमओ देहरादून को फोन कर देहरादून में अटैच डॉक्टरों को तत्काल मसूरी में नियुक्त करने के निर्देश दिए. पैरा-मेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द करने के भी निर्देश दिए गए. 


गणेश जोशी ने पत्रकारों को दी यह जानकारी


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रदेश के सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. इसको लेकर उन्होंने मसूरी के उप जिला-चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया है. जहां पर सभी डॉक्टर उपस्थिति पाए गए. उन्होंने बताया कि स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि मसूरी अस्पताल में दवाइयों को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. 


ये भी पढ़ें - 


PM Modi Mother Death: आईपी सिंह ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष तो बोले स्वतंत्र देव सिंह, 'अपने चापलूसों पर लगाम लगाएं अखिलेश'