Kushinagar News: कुशीनगर में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की शादी दो साल पहले ही हुई थी. मायके वालों की तरफ से ससुराल वालों पर दहेज के प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतका के घर वालों का कहना है कि दहेज में अपाची बाइक के लिए उनकी लड़की को प्रताड़ित ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. मायके वालों के आरोप पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. 


दरअसल पूरा मामला कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली अंतर्गत बेतिया गांव का हैं, जहां बीते दिन एक महिला की संदिग्ध मौत की खबर सनसनी फैला देती हैं. बताया गया कि गांव के विजय पटेल नाम के लड़के से दो साल पहले जटहा थाना क्षेत्र के गांव कटाई भरपुरवा के गणेश पटेल की बेटी अंजिली से शादी होती हैं. शादी में दहेज में कोई कमी न रहे इसके लिए 10 लाख रुपये से अधिक दहेज दिया जाता हैं, बस जो नही दिया गया वह लड़के की मनपसंद अपाची बाइक थी.


मायके वालों को ऐसे हुआ संदेह 
अंजिली के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही अंजिली को बहुत प्रताड़ित किया जा रहा था. अंजिली के पति विजय पटेल शादी में अपाची बाइक न मिलने से नाराज थे और आये दिन अंजिली को मारा पीटा जाता था. अंजिली का एक साल का बेटा भी था जिसका नाम रेयांश था. परिजनों ने बताया कि बीते दिन ही यानी कि 16 मार्च को दिन में 11 बजे अंजिली के ससुराल से फोन करके सूचना दी कि अंजिली की तबियत खराब है और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा हैं. 


अंजिली की अचानक तबियत खराब होने की खबर सुन परिजन तुरंत अस्पताल की तरफ भागते हैं, लेकिन वहां न तो अंजिली होती है न ही उसके ससुराल वाले, किसी अनहोनी की घटना की आशंका से जब परिजन अंजिली के ससुराल जाते है तो घर का ताला बंद होता हैं, मोबाइल भी स्विच ऑफ होता, जिस पर परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जब मौके पर पुलिस पहुंचती हैं तो चौका देने वाले खुलासे होते हैं.


पुलिस ने 6 लोगों पर दर्ज किया मामला 
पुलिस को जांच में पता चलता है कि अंजिली की मौत बीते दिन ही हो चुकी हैं, अब पुलिस मृतक अंजिली के शव की तलाश शुरू करती है लेकिन पुलिस के हाथ 24 घंटे तक कुछ नही लगता है, तभी पुलिस को सूचना मिलती है कि बिहार राज्य के सुगौली में अंजिली के शव को जलाया जा रहा, इतनी सूचना सुन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है लेकिन तब अंजिली का शव जल चुका था, पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से मृतका के अन्य साक्ष्य को एकत्रित कर इस मामले में ससुराल पक्ष के 6 लोगो पर 498A,323,304B,201 व दहेज अधिनियम अंतर्गत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार चल रहे ससुराल के 6 लोगों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीम बना कर तलाश शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने कहा कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Watch: यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद सामने आया पहला वीडियो, जल्द कोर्ट में होगी पेशी