Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी बढ़ती हुई नजर आ रही है. अब एक बार फिर सपा को झटका लग सकता है. पूर्व मंत्री और वर्तमान सपा नेता नारद राय अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो नाराद राय की बीजेपी हाईकमान से बात हो गई है और जल्द आगे का फैसला हो सकता है.


सूत्रों की मानें तो नारद राय बलिया लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के कारण सपा से नाराज चल रहे हैं. वहीं नारद राय की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि बीजेपी नेताओं के ओर से नहीं की गई है. नारद राय को लेकर बीजेपी के ओर से भी अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन उनके बीजेपी में आने की संभावना है. जल्द ही इसपर फैसला हो सकता है. 


चुनाव के बीच नरेश उत्तम पटेल को सपा ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया! इन्हें मिले जिम्मेदारी


बदलने लगे हैं सुर
टिकट नहीं मिलने के बाद बीते कुछ दिनों से नारद राय के सुर बदलने लगे हैं. उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जो काफी चर्चा में रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'माफ कीजिएगा. मैने राजनीति में तलवा चाटने का काम नहीं किया हैं. अपने नेतृत्व को विश्वास में लेकर और आप लोगों का आशीर्वाद लेकर अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष करके किया हैं. जब तक जिंदा रहूंगा लड़ता रहूंगा.'


बता दें कि नारद राय दो बार सपा के टिकट पर विधायक रहे चुके हैं. इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बलिया से सपा के दावेदारों में उनकी गिनती हो रही थी. वह बलिया नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं, इसके अलावा वह सपा की सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं. वह राजपूत जाति से आते हैं और इस इलाके में उनका काफी प्रभाव है.