Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने 60 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने पूर्वांचल की बलिया (Ballia) सीट से सनातन पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हें टिकट मिलने के बाद सपा नेता नारद राय के बयान सुर्खियों में बने हुए हैं. नारद राय का नाम भी उम्मीदवारों की रेस में थे लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद उनकी एक और प्रतिक्रिया आई है. 


नारद राय ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 'माफ कीजिएगा. मैंने राजनीति में तलवा चाटने का काम नहीं किया हैं. अपने नेतृत्व को विश्वास में लेकर और आप लोगों का आशीर्वाद लेकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करके किया हैं. जब तक जिन्दा रहूंगा लड़ता रहूंगा.' उन्होंने अपने इस सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लोहिया के साथ अन्य नेता नजर आ रहे हैं. 



मेनका गांधी ने अमेठी से राहुल-प्रियंका के चुनाव न लड़ने पर कहा- कुछ नहीं बोलना है मुझे


इस पोस्ट की हुई थी चर्चा
बीते दिनों टिकट का ऐलान होने के बाद भी उनका एक पोस्ट चर्चा का विषय रहा था. तब उन्होंने कहा था- 'दोस्तों आदरणीय अखिलेश जी ऐसी ताक़तों से लड़ रहे हैं जिन्हें रावण से भी ज्यादा घमंड हो गया है लेकिन लोकतांत्रिक रूप से उन्हें सत्ता से खत्म करने का समय है. निवेदन है प्रथम चरण में बहुत तेज उल्टी हवा बही है अंतिम चरण तक इन्हें खत्म करना होगा है. अखिलेश यादव जिंदाबाद'


गौरतलब है कि सपा ने बीते दिनों अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था. इस सीट पर बीजेपी से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर चुनाव लड़ रहे हैं. वह पहले सपा में थे लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. बता दें बलिया सीट पर एक जून को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद चार जून को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा.