✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए तोहफा, अब NCMC कार्ड से हर यात्रा पर मिलेगी 10% की छूट

विपिन तोमर   |  29 Jan 2025 04:58 PM (IST)

Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन के यात्री अब अपनी यात्रा के लिए एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करके हर यात्रा पर 10 फीसदी छूट का लाभ देने वाला है. रेफर करने पर अतिरिक्त पॉइंट भी मिलेंगे. जानिए इसके बारे में.

नमो भारत ट्रेन

Namo Bharat Train News: नमो भारत ट्रेन के यात्री अब अपनी यात्रा के लिए एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करके हर यात्रा पर 10 फीसदी छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह पहल एनसीआरटीसी ने हाल ही में लॉन्च किए गए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम का विस्तार है. जिसके अंतर्गत नमो भारत मोबाइल ऐप के माध्यम से खरीदे गए टिकटों पर छूट प्रदान की जा रही है. इस पहल के साथ, यात्री अब नमो भारत ट्रेनों में अपनी प्रत्येक यात्रा पर एनसीएमसी कार्ड से भी छूट का आनंद ले सकते हैं. जिसके अंतर्गत वे जितनी अधिक यात्रा करेंगे, उतनी ही अधिक बचत कर सकेंगे.

लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत यात्री एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करके नमो भारत ट्रेनों में यात्रा पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपये पर एक पॉइंट अर्जित करेंगे. प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य ₹0.10 (10 पैसे) है, और एकत्रित पॉइंट्स यात्री के एनसीएमसी खाते में जमा किए जाएंगे. उदाहरण के लिए, यदि कोई यात्री ₹100 यात्रा पर खर्च करता है, तो उसके एनसीएमसी खाते में 100 अंक (₹10 के बराबर) जमा किए जाएंगे. यह ऑफर किसी भी एनसीएमसी कार्ड पर उपलब्ध है. स्टेशन के टिकट काउंटर पर इन पॉइंट्स को रीडीम करा कर छूट का लाभ उठाया जा सकता है.

नमो भारत ऐप के जरिए टिकट लेने पर मिलेगी छूटएनसीआरटीसी ने हाल ही में लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत यात्रियों को नमो भारत ऐप के ज़रिए खरीदे गए टिकटों पर 10% की छूट मिलती है. ऐप के ज़रिए डिजिटल क्यूआर टिकट खरीदने और एनसीएमसी कार्ड के इस्तेमाल पर छूट देने की इस पहल का उद्देश्य न केवल यात्रियों को वित्तीय लाभ प्रदान करना है, बल्कि पेपरलेस टिकटिंग के साथ यात्रा को सुव्यवस्थित बनाना और एक स्वच्छ, सतत भविष्य में योगदान देना भी है.

लॉयल्टी प्रोग्राम नमो भारत ट्रेनों के नियमित यात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उन्हें हर यात्रा के साथ बचत का लाभ प्रदान किया जाए. नमो भारत के नियमित यात्री, प्रत्येक यात्रा के साथ एकत्रित लॉयल्टी बोनस को अनलॉक कर उसे किफायती बना सकते हैं.

रेफर करने पर मिलेंगे अतिरिक्त पॉइंट्सयात्रियों के अधिक कुशल और आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए उन्हें नमो भारत मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. ऐप के हर नए उपयोगकर्ता का एप डाउनलोड करने पर ₹50 (500 लॉयल्टी पॉइंट्स के बराबर) मिलते हैं. इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता दूसरों को ऐप रेफर करके अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट्स भी कमा सकते हैं.

रेफर करने वाले और रेफरल दोनों को ₹50 (500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर) मिलेंगे, जो उनके संबंधित खातों में जमा किए जाएंगे. अर्जित किए गए सभी लॉयल्टी पॉइंट्स क्रेडिट की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध हैं, जो नियमित, सतत यात्रा और ऐप के साथ निरंतर जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं. नमो भारत ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए NCRTC प्रतिबद्धये यात्री-केंद्रित पहल नमो भारत यात्रियों के लिए किफ़ायती, सुविधाजनक और समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की एनसीआरटीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करती हैं. ये आधुनिक, ज़िम्मेदार और कुशल परिवहन को बढ़ावा देने वाले अभिनव समाधानों को लागू करने के प्रति एनसीआरटीसी के समर्पण को भी दर्शाते हैं.

यह भी पढ़ें- फुल कैपेसिटी के साथ अलग-अलग शहरों से वाराणसी पहुंच रहे हैं विमान, मौनी अमवस्या के चलते बढ़ी भीड़

Published at: 29 Jan 2025 04:58 PM (IST)
Tags: Ghaziabad UP News Namo Bharat Train
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए तोहफा, अब NCMC कार्ड से हर यात्रा पर मिलेगी 10% की छूट
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.