Firozabad News: फिरोजाबाद पुलिस लगातार ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने बोर्ड एग्जाम को देखते हुए घनी आबादी में बनी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाया है. फिरोजाबाद पुलिस के थाना रामगढ़ इलाके में घनी आबादी में बनी मस्जिदों में आज पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर अभियान चलाया. इस अभियान के तहत एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में सीओ अरुण कुमार चौरसिया और थाना रामगढ़ पुलिस ने मस्जिदों में पहुंचकर ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने की अपील की. साथ ही मस्जिदों पर ज्यादा तादाद में लगे हुए लाउडस्पीकरों को उतरवा कर भी रखवाया.
इस अभियान में मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आए पुलिस के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने भी मस्जिदों के ऊपर लगे हुए लाउडस्पीकर स्वयं उतार कर रखें. थाना रामगढ़ इलाके में बने बैंक्विट हॉल व अन्य स्थानों पर भी पुलिस ने ज्यादा ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाद्य यंत्रों को तेज आवाज में ना बजाने की अपील की. पुलिस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ऐसा अभियान को लगातार चलाए जा रहा है, इससे पहले भी फिरोजाबाद जनपद के अलग-अलग स्थान पर इस अभियान के तहत धार्मिक स्थलों से बजने वाले लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रण करने की अपील की गई थी, जो धार्मिक स्थल इस अपील से सहमत हो जाते हैं उनके विरुद्ध यह कार्रवाई नहीं की जाती है.
तेज स्पीकर बजाने पर होगा एक्शनएसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि घनी आबादी के भीतर तेज आवाज में बजाए जा रहे लाउडस्पीकर वाद्य यंत्रों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उपयोगकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी ने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहा यह अभियान उच्चतम न्यायालय और शासन के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 खास अपील