Chandra Shekhar Azad News: मथुरा में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला हुआ है, उनके काफिले पर पत्थर फेंका गया है. सड़क के किनारे खड़े बाइक सवारों ने काफिले पर पत्थर फेंका है. हमलावर दो युवकों को चंद्रशेखर आजाद समर्थकों ने पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव करनावल से सुरीर के गांव भगत नगरिया जा रहे थे तभी काफिले पर फेंका पत्थर फेंका गया. इस हमले में एक युवक को मामूली चोट आई और एक गाड़ी में पत्थर लगा है.

नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद के काफिले पर मथुरा के सुरीर गांव से 500 मीटर पहले हमला हुआ. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह की नगरिया में दलित समाज के लोगों पर हुई फायरिंग में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भागकर भीम आर्मी चीफ की जान बचाई. 

भीड़ पत्थर और हथियार लेकर खड़ी थी- चंद्रशेखर आजाद

वहीं  इस हमले को लेकर सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार और पुलिस जवाब दे, जब सांसद सुरक्षित नहीं तो दलितों की यूपी में क्या स्थिति होगी. मेरे उपर हमला प्रायोजित था, सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही थीं. पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, हमारे कई लोग घायल हुए हैं. भीड़ पत्थर और हथियार लेकर खड़ी थी और गाड़ियां दिखते ही हो हमला हो गया, इस दौरान हमलावरों ने जमकर पथराव किया, मैं अपने लोगों के आशीर्वाद की बदौलत सुरक्षित हूं.

चंद्रशेखर आजाद पर 2023 में देवबंद में हुआ था जानलेवा हमला

बता दें कि इससे पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून 2023 को सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग की थी, जिसमें वह घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने हमलावरों के गाड़ी बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. 

शेयर बाजार का हुआ बुरा हाल तो अखिलेश यादव ने लगाई क्लास, कहा- 'सरकार कुंभकर्णी नींद से जागे'