UP News: भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार (28 फरवरी) को भारी गिरावट देखी गई है. शेयर बाजार में हुई गिरावट से निवेशकों का करीब 18 फीसदी पैसा डूब चुका है. शेयर बाजार की गिरावट के पीछे कई वजहें हैं. अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने युवा निवेशकों को सलाह देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"प्रिय ‘युवा निवेशकों’ शेयर बाजार की ‘महागिरावट’ युवा पीढ़ी के शेयर मार्केट में लगाए अरबों रुपये को निगल गयी है. इसके पीछे भ्रामक एप और शेयर की खरीद-फरोख्त करनेवाले एक बड़े चालाक तंत्र का खेल खेला जा रहा है. ऐसे ‘स्टॉक माफिया’ लोग खरीदने पर भी कमाते हैं और बेचने पर भी, इन्हें निवेशकों के पैसे डूबने से कोई मतलब नहीं.
अखिलेश यादव ने आगे लिखा-"इन जैसे शातिर लोगों से शेयर बाजार में नये निवेशकों के रूप में जुड़ी युवा पीढ़ी की निवेशित पूंजी को बचाना शेयर मार्केट से जुड़े सरकारी निगरानी तंत्र का काम होता है. यदि ऐसा करने में ये सरकारी तंत्र विफल है तो ऐसे निष्क्रिय और नाकाम तंत्र पर करोड़ों रुपये खर्च करने का क्या फायदा, उसे तत्काल भंग कर देना चाहिए.
सरकार तुरंत कुंभकर्णी नींद से जागे- अखिलेश यादव
इस महागिरावट का असर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र पर पड़ेगा. युवा पीढ़ी का ये नुकसान ईएमआई पर लिये गये घरों और सामानों पर भी पड़ेगा और भुगतान न कर पाने की अवस्था में लोन देना वाले बैंक और फाइनेंस कंपनियाँ भी इस गिरावट की चपेट में आ जाएंगी. सरकार तुरंत कुंभकर्णी नींद से जागे और 6 महीने से गिर रहे बाजार को बचाने के उपाय ढूंढे नहीं तो ये मान लिया जाएगा कि सरकार को बाजार चला रहा है और सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है.
सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती- अखिलेश यादव
‘भाजपा’ नागरिकों को ‘ग्राहक’ समझकर उनका उत्पीड़न करना बंद कर दे व युवा और आम जनता के धन और निवेश का शोषण करने वालों को दंडित करे. सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती, युवा पीढ़ी अपनी एक-एक पाई का हिसाब सरकार से लेकर रहेगी. युवाओं से आग्रह है कि अपनी मेहनत की कमाई को बहुत सोच-समझकर ही कहीं लगाएं और बहलाने-फुसलाने और लुभाने वालों के जुमलों से दूर रहें.
चमोली में जहां बर्फ में दबे 57 मजदूर, वो इलाका कितना मुश्किल? जानें मौसम का हाल