यूपी के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर रवि दौराला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर सवा लाख रुपये का इनाम था, पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. 

मेरठ के दौराला का रहने वाला बदमाश रवि बिश्नोई गैंग के शूटर सन्नी काकरान का बेहद करीबी साथी माना जाता है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नई मंडी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी करते हुए रोकने की कोशिश की लेकिन उसने फायरिंग कर दी. 

जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रवि को गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया गया. उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. ये मुठभेड़ कोतवाली नई मंडी क्षेत्र की बागोवाली चौकी के पास हुई.

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि रवि ने 18 अप्रैल 2025 को अपने साथी अरविंद के साथ नई मंडी में 11 लाख रुपये की लूट की थी. इसी मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. इसके अलावा 26 फरवरी 2025 को उसने दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक व्यापारी को गोली मारकर 4.50 लाख रुपये की लूट की थी. जिस पर दिल्ली पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

पेशेवर अपराधी रहा है रवि दौराला

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रवि दौराला एक पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट समेत 21 मुकदमे दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है. अधिकारियों का कहना है कि रवि से पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई और सन्नी काकरान गैंग से जुड़े कई और अहम राज सामने आने की संभावना है.

इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. उन्होंने एसटीएफ मेरठ और नई मंडी की टीम की भी सराहना की और कहा कि हम काफी समय से इसे ट्रैक कर रहे थे. ये बदमाश लॉरेंस बिश्नोई का शूटर है. इसका एक साथी फ़रार चल रहा है उसकी तलाश भी की जा रही है. 

उत्तर प्रदेश में ई-बस खरीद में ‘मेड इन यूपी’ को दी जाए प्राथमिकता, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश