Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर बदमाश शाहनवाज उर्फ इच्ची पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित की गई लगभग 8 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क करने का काम किया है. जानकारी के मुताबिक़ इस शातिर बदमाश शाहनवाज उर्फ़ इच्ची पर गैंगस्टर सहित हत्या, लूट और रंगदारी जैसे तक़रीबन 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मुज़फ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन पर बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की शाम बुढ़ाना के हिंडन नदी पुल पर अपराध के पैसों से अर्जित की गई लगभग 8 लाख रूपये की सम्पति को कुर्क करने का काम किया  है. बता दें कि हुसैनपुर कला गांव निवासी एक शातिर बदमाश शाहनवाज उर्फ इच्ची के विरुद्ध गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध के पैसों से अर्जित की गई 8 लाख रुपए की जमीन को कुर्क किया है.


बुढ़ाना पुलिस और प्रशासन ने अपराधी शाहनवाज उर्फ इच्ची की संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर जमीन अपने कब्जे में ले ली है. बहरहाल, बदमाश शाहनवाज पर लूट, हत्या, रंगदारी, अपहरण और गैंगस्टर सहित लगभग 21 आपराधिक मुकदमे बुढाना कोतवाली में दर्ज है. 


8 लाख की संपत्ति को किया जब्त
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि बुढ़ाना थाने का एक हिस्ट्रीशीटर शाहनवाज उर्फ इच्ची है, इसके कब्जे से पहले भी हम लोगों ने 16 हज़ार स्क्वायर फीट जमीन ग्राम समाज की छुड़वाई थी. उसके द्वारा एक प्लॉट अपराध के पैसों से अर्जित किया गया था. इसी गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 ( 1 ) की कार्रवाई करते हुए 8 लाख की संपत्ति को कब्जे में लेने का काम किया है. अब ये प्रॉपर्टी तहसीलदार के कब्जे में रहेगी. इस पर हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर की कार्रवाई भी इस पर की गई है. जिसके तहत उन पर निगरानी रखी जाती है और कार्रवाई समय-समय पर की जाती है.


ये भी पढ़ें:-


UP News: सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख


Bareilly News: शादीशुदा चांद बाबू ने विशाल बनकर युवती को फंसाया प्रेम जाल में, बनाया धर्म बदलने का दवाब, गिरफ्तार