Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज यानी बुधवार (22 नवबंर) को जयंती है. सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश और राज्य के बड़े-बड़े नेताओं ने मुलायम सिंह यादव को याद किया है. समाजवादी पार्टी की ओर से भी 'नेताजी' की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि." यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, "समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं पद्म विभूषण से सम्मानित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन." 


शिवपाल यादव ने 'नेताजी' को किया याद


सपा नेता शिवपाल यादव ने अपने भाई को याद करते हुए पोस्ट किया, "सैफई की मिट्टी से निकलकर दुनिया पर छा जाने वाले 'नेताजी' मेरे राजनीतिक गुरु थे. उन्होंने पूरी ताकत से अन्याय का विरोध करना व विनम्रता के साथ दायित्वों का निर्वहन करना सिखाया. उन्होंने जन आकांक्षा को स्वीकारना व उसे मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने के लिए जिद करना भी सिखाया. भावपूर्ण नमन." 


समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि


समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा, "पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबके आदर्श 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि." सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, "समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री, परम श्रद्धेय नेताजी, मा. मुलायम सिंह यादव जी के जन्म दिवस पर कोटि-कोटि नमन." 


बता दें कि, मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी और सुघर सिंह यादव के घर हुआ था. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनके बेटे हैं. मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे.


ये भी पढ़ें:


Unnao News: उन्नाव एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम