Mukhtar Ansari Died News: माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी है जिसमें लोगों को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो रहा है. मुख्तार के जनाजे में समाजवादी पार्टी के नेता अंबिका चौधरी भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा आज जिस तरह से लोगों की आंखों में आंसू और मातम हैं उसे बया करना आसान नहीं है. जो इस पर राजनीति कर रहे हैं उससे ओछी कोई बात नहीं हो सकती.


सपा नेता अंबिका चौधरी ने कहा कि मुख्तार अंसारी तमाम मजलूमों और गरीबों का सहारा थे. हम उनके साथ शामिल होने आए हैं और उनकी मिट्टी में शामिल होंगे. आज की तारीख में जो लोग भी इसमें राजनीति की बात कर रहे हैं, इससे घटिया और औछी कोई बात नहीं हो सकती है. आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है. 



सपा नेता अंबिका चौधरी ने कही ये बात 
अंबिका चौधरी ने इस दौरान परिवार द्वारा लगाए गए धीमे जहर के आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी इस पर बात करने का समय नहीं है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अंबिका चौधरी ने कहा, 'मैं यहां के लोगों के साथ हमेशा शामिल रहा हूं. लंबे अर्से तक. लेकिन, आज स्थिति भिन्न है. जिस तरीके से मातम हैं आंखों में आंसू हैं. ये बयान करने की स्थिति नहीं है. ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी का पिता, किसी का भाई, किसी का बेटे चला गया.


सपा नेता ने कहा,मुख्तार अंसारी को लेकर जो चाहे जैसे समीक्षा कर सकते हैं लेकिन आज लाखों लोगों की आंखों के आंसू और लोगों के चेहरे पर मायूसी ये बता रही है कि मुख़्तार अंसारी उनके लिए क्या थे. इस दौरान अंबिका चौधरी भी काफी मायूस दिखाई दिए. 


मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार मुखर होकर बोल रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और इसे लोकतंत्र का शून्यकाल तक बता दिया. वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते थे. उनकी मौत संदेह के घेरे में है. कोर्ट को स्वतः मामले को सज्ञान में लेकर जाँच करनी चाहिए. 



Azam Khan News: आजम खान के सोशल मीडिया से 13 घंटे 12 पोस्ट, 11 बार मुख्तार अंसारी का जिक्र