Mukhtar Ansari Death News: पूर्वांचल के डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को कल तबीयत बिगड़े पर जेल से अस्पताल लाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई. वहीं सबसे संवेदनशील जिलों में शुमार किया जाने वाला अलीगढ़ भी अलर्ट पर रहा. संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे अलीगढ़ शहर का माहौल खराब होने पर रोक लगाई जा सके.


बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की कल रात करीब 8 बजे मौत हो चुकी है, जिसके बाद अलीगढ़ में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस के साए में मस्जिदों में नमाज अदा की गई है. अलीगढ़ में सुबह से ही प्रशासन की तरफ से मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. अलग-अलग जगह पर तैनात मजिस्ट्रेट लगातार पूरे मामले पर निगरानी रखे हुए हैं, जिससे किसी भी तरह की लापरवाही पर अंकुश लगाया जा सके.


अलीगढ़ में प्रशासन अलर्ट


अलीगढ़ को अतिसंवेदनशील जिलों में माना जाता है. यही कारण है अलीगढ़ प्रशासन अपनी तरफ से कोई कोताही नहीं बर्तना चाहती है, जहां एक ओर सीएए लागू हो चुका है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है ते वहीं दूसरी ओर 2024 के लोकसभा चुनाव का नामांकन भी अलीगढ़ में शुरू हो चुका है. देर रात आई तीसरी घटना ने प्रशासन के हाथ पैर फुलाकर रख दिए है. यही कारण है देर रात से ही अलीगढ़ पुलिस प्रशासन की तरफ से अपनी खुफिया तंत्र को अलर्ट मोड पर लगा दिया और अलीगढ़ में प्रशासन चौकन्ना नजर आ रहा है.


''शांतिपूर्वा ढंग अदा हुई जुमे की नजाम''


अलीगढ़ में आगामी समय में किसी तरह की घटना से निपटने के लिए अर्ध सैनिक बल को भी अलीगढ़ में तैनाती दी गई है, जिससे शहर की फिजा खराब होने से रोक लगाई जा सके. फिलहाल जुमें की नमाज भी शांतिपूर्वा ढंग से अदा हो चुकी है. ऊपरकोट जामा मस्जिद पर सकुशल नमाज अदा होने के बाद एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर में धारा 144 लगी हुई है. शांति व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई है. सभी लोग नमाज पढ़ने के बाद अपने घर चले गए. किसी तरह की कोई भी सूचना नहीं प्राप्त हुई है. अलीगढ़ का माहौल फिलहाल शांत है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death News: पश्चिमी यूपी में मुख्तार और मूंछ में थी अदावत, मुन्ना और जीवा की हत्या से टूट गया था अंसारी