UP Election 2022: अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वीआईपी पार्टी ने जनचेतना रैली के जरिए आगाज कर दिया है. पहले चरण की अंतिम रैली मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गढ़ गोरखपुर में करके बिहार के कैबिनेट मंत्री मंत्री मुकेश सहनी ने अपनी ताकत का एहसास कराया है. उन्‍होंने निषाद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) यूपी में 165 सीट पर चुनाव लड़ेगी. उन्‍होंने कहा कि वे बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. सहनी ने साफ किया है कि निषाद पार्टी बीजेपी के साथ 50 सीट पर गठबंधन करेगी, तो उनका साथ देंगे.


'165 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'
गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा, "निषाद का बेटा निषाद के साथ रहेगा. जो निषाद के हित में काम करेगा, पूरा निषाद समाज उनके साथ रहेगा." उन्होंने संजय निषाद पर तंज कसते हुए कहा, "वो आरक्षण नहीं दिला पाते हैं, तो 50 सीट पर बीजेपी के साथ गठबंधन करते हैं, तो हम उनका साथ देंगे. ऐसा नहीं कर पाते हैं तो हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें पूर्वांचल की 80 सीटें शामिल हैं. निषादों का वोट सिर्फ वीआईपी पार्टी को ही जाने वाला है."


'नहीं करेंगे गठबंधन'
मुकेश सहनी ने कहा, "मैं यहां किसी के साथ गठबंधन नहीं करने वाला हूं. मैं मजबूती के साथ चुनाव लड़ूंगा. जो लोग निषाद को अपना वोट बैंक समझते हैं, आगे उसे हम कम से कम 75 सीट से चुनाव हाराएंगे. तब जाकर उनको 2024 और 27 में अक्ल आएगी. निषाद के सामने झुकना पड़ेगा. निषादों को अधिकार देना पड़ेगा. जैसे कि किसी कानून को वापस लिया गया. लोग डरे हैं. उसी तरह निषाद से नहीं डर रहे हैं. वे लोग निषाद को हल्के में ले रहे हैं. इस बार हम लोग खेला करेंगे और खदेड़ा करेंगे."


'पार्टी नहीं दुकान चला रहे संजय निषाद'
उन्होंने आगे कहा, "हम मजबूती से 15 प्रतिशत वोट लाकर 75 सीट से हराएंगे. 2024 से पहले केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करें कि निषादों को आरक्षण मिलेगा. संजय निषाद को निषाद समाज अपना बेटा मानता है. उनके साथ है. आज मैं उनकी लड़ाई लड़ रहा हूं. निषाद समाज का बेटा हूं. आज यही वजह है कि निषाद समाज के लोग उनके साथ हैं. वह सही नियत और नियति से चलेंगे, तो हम लोग उनके साथ रह सकते हैं. क्योंकि वह लोग पार्टी नहीं चला रहे हैं, दुकान चला रहे हैं."


'जो पार्टी चलाएगा उसका साथ देंगे'
मुकेश सहनी ने कहा, "आप सभी ने देखा कि 2017 में साइकिल पर चढ गए और समझौता कर लिया. अपनी पार्टी रहते हुए 2019 में एक सीट पर समझौता कर लिया. बेटे को लड़ा कर बीजेपी के सिंबल पर सांसद बना दिया. उन्हें यहां लड़कर उन्‍हें अधिक से अधिक सीट और आरक्षण लेना चाहिए. वो यहां पार्टी नहीं दुकान चला रहे हैं. जो पार्टी चलाएगा निषाद समाज उसके साथ रहेगा." 


फूलन देवी पर दिए बयान पर जताई नाराजगी
फूलन देवी के खिलाफ बीजेपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी द्वारा दिए गए बयान पर सहनी ने कहा, "ऐसे लोगों के जुबान काट देनी चाहिए. भगवान उनको सद्बुद्धि दें. उन्हें गुरुओं से सीख लेनी चाहिए. पूछ लेना चाहिए कि क्या बोलना है. फूलन देवी को हम लोग आदर्श मानते हैं. उनके बताए हुए रास्ते पर हम लोग चलते हैं. पूरा दुनिया जानती है कि लोगों ने उनके साथ अन्याय किया. पूरी दुनिया जानती है कि महिला के साथ अन्याय करोगे तो बदला देना लेना जानती है. चूड़ी नहीं पहनती. बल्कि बदला लेना भी जानती है. उनका अपमान हुआ. उसका बदला लेंगे." उन्होंने संजय निषाद को सीख देते हुए कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण लेकर दिखाएं. हम दोनों भाई एक साथ मिलकर लड़ेंगे, नहीं तो हम लोग साथ नहीं देंगे.


ये भी पढ़ें


ABP C-Voter Survey: यूपी में किस करवट बैठेगा 'सियासी ऊंट', जानिए योगी और अखिलेश में से कौन है जनता की पसंद?


UP Election 2022: अखिलेश यादव का एलान- सपा की सरकार बनी तो गरीबों का होगा मुफ्त इलाज, तीन गुना होगी पेंशन