Yogi Adityanath Deoria Visit: उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनावी बिगुल बज गया है. ऐसे में सभी दल अपनी चुनावी रणनीति के तहत जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम कई योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. देवरिया में बीजेपी का पिछला रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में पार्टी यहां ज्यादा जोर लगाने की कोशिश में है. 

ये है कार्यक्रमसीएम योगी आदित्यनाथ करीब 11 बजकर 20 मिनट पर देवरिया पहुचेंगे, जहां पूर्व विधायक रघुराज सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री योगी का भाटपार रानी के बहियारी बघेल कॉलेज में जनसभा का कार्यक्रम है. इसके अलावा क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की शिलान्यास भी करेंगे. माना जा रहा है कि मूर्ति के अनावरण के जरिए बीजेपी वोटर्स को साधने की कोशिश में जुटी है. 

कैसा रहा पिछला रिकॉर्डदेवरिया की भाटपार रानी विधानसभा सीट से बीजेपी आज तक नहीं जीत सकी है. ये सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है और बीजेपी सपा का ये किला भेदने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है. पिछले चुनाव में मोदी लहर के बीच भी ये सीट सपा के खाते में ही आई थी. ऐसे में पार्टी यहां कोई भी कसर बाकी नहीं रखना चाहती है.

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने CM नीतीश को बताया तानाशाह, पुराने शपथ की दिलाई याद, कही ये बात 

Liquor ban In Bihar: चिराग ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- बहुत भोले हैं मुख्यमंत्री, सोचते हैं शपथ लेकर लोग छोड़ देंगे शराब