यूपी बोर्ड की 10वीं (UP Board 10th Exam) और 12वीं (UP Board 12th Exam) की परीक्षाएं 16 फरवरी से (UP Board Exam Date 2023) पूरे प्रदेश में शुरू हुई हैं. इस परीक्षा में जनपद गाजीपुर में मुन्ना भाई और नकलची (Imitator) के पकड़ने का सिलसिला जारी है. जिले में अब तक 20 से अधिक मुन्नाभाई पकड़े जा चुके हैं. ऐसे में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में जनपद के 253 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन नजर बनाए रखने के लिए आठ हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरे के वीडियो फुटेज पूरे परीक्षा पर नजर जिला प्रशासन बनाए हुए है.


किस तरह से हो रही है परीक्षा केंद्रों की निगरानी


जनपद के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में बनाए गए मॉनिटरिंग सेल में हर कंप्यूटर पर सीसीटीवी से मिल रहे वीडियो फुटेज की निगरानी के लिए कुल 32 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. ये कर्मचारी इस कंट्रोल रूम से ही पूरे जनपद के परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं.


जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जोनल सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. अगर कहीं कोई परीक्षार्थी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जाएगा तो उस पर कार्रवाई भी की जा रही है.


जिले में कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं


सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं. परीक्षा कक्ष बरामदे और स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल आठ हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को संचालित करने के लिए उन्हें 10 जोन में बांटा गया है. इनमें 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और 253 केंद्र व्यवस्थापकों की भी नियुक्ति की गई है.


बताते चलें कि गाजीपुर जिले में इस बार एक लाख 70 हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दे रहे हैं. अगर हम हाई स्कूल में बालकों की संख्या की बात करें तो करीब 50 हजार बालक और 35 हजार बालिकाएं हैं. वहीं इंटर की परीक्षा में बालकों की संख्या 51 हजार और बालिकाओं की संख्या 34 हजार है.


ये भी पढ़ें


UP Politics: सीएम योगी के मुरीद हुए कांग्रेस नेता, जमकर की तारीफ, जानिए क्या कहा?