मुरादाबाद में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाइवे 9 पर उस वक़्त हंगामा हो गया, जब बिचौलिए के ज़रिए एक लाख रुपये देकर एक युवक उत्तराखंड के रुद्रपुर से कोर्ट मैरिज कर दुल्हन को अपने साथ घर ले जा रहा था. कार में दुल्हन के साथ शादी कराने वाली बिचौलिया महिला भी थी, रास्ते में दुल्हन और उसकी साथी महिला ने शौच के बहाने कार रुकवाई और उतर कर भागने लगी.
कार में सवार दूल्हे और उसके साथियों ने दोनो को पकड़ लिया तो हंगामा हो गया, पुलिस को बुलाया गया और पुलिस भगोड़ी दुल्हन और उसकी साथी महिला को थाने ले गयी. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. लोगो को शक है कि ये दोनो महिलाएं किसी लुटेरी दुल्हन गैंग की सदस्य हो सकती है.
कोर्ट मैरिज कर दुल्हन को ले जा रहा था घर
दरअसल, यह पूरा मामला मुंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे गणेश घाट चौराहे कार बाजार के सामने आया है. यहां विजेंद्र सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम मुंडला थाना छजलैट ने रुद्रपुर कोर्ट से पूजा कौर के साथ कोर्ट मैरिज कर दुल्हन को अपने घर बोलेरो कार से ले जा रहा था. तभी पूजा कौर और उसकी मंजू कार से उतरकर भागने लगी.
युवक के साथ ने डायल 112 पर दी सूचना
इसके बाद लड़के पक्ष की तरफ से कार में अनुज सिंह ने दुल्हन पूजा कौर और मंजू सिंह को काफी दूर तक भागने के बाद पकड़ लिया. तब दोनों महिलाओं ने लड़के पक्ष के अनुज सिंह के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान कार सवार दूल्हा और उसके साथी मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को पकड़ लिया. अनुज सिंह ने पूरे मामले की जानकारी डायल 112 के जरिये पुलिस को दी.
घटना स्थल पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने दुल्हन पूजा कौर और बिजोलिया मंजू को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस टीम दोनों महिलाओं से गहनता से पूछताछ कर रही है. हालांकि दोनों महिलाएं अपना पता और पूरे प्रकरण को सही ढंग से नहीं बता पा रही है.
पुलिस कर रही दोनों महिलाएं से पूछताछ
वहीं दूल्हा पक्ष के अनुज सिंह ने बताया कि पूजा कौर को इसके साथी एक बिचौलिया मंजू ने 1,00,000 रुपये में कोर्ट मैरिज के लिए तैयार किया था. रुद्रपुर में कोर्ट मैरिज कर दुल्हन को घर ले जा रहे थे. जब ये लोग मुंढापांडे दिल्ली लखनऊ हाईवे गणेश घाट के पास पहुंचे ही थे, तभी दोनों महिलाएं कार से कूद गई भागने लगी. दोनों महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है.