प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के गंगानगर जोन अंतर्गत हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे चाचा-भतीजे की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना निमहरा माता मंदिर के बगल में बने शौचालय की है.
जानकारी के मुताबिक 48 वर्षीय धर्मराज यादव और 16 वर्षीय विनय यादव अपने घर में बने शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे. उनके साथ 19 वर्षीय सुनील चौहान भी मौजूद था. सफाई के दौरान अचानक धर्मराज का पैर फिसल गया और वे टैंक में गिर पड़े. उन्हें बचाने की कोशिश में विनय भी अंदर जा गिरा. जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों बेहोश हो गए.
दोनों को तुरंत अस्पताल भेजा गया
तीसरे साथी सुनील चौहान ने तुरंत घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. परिजन और स्थानीय लोग दोनों को निकालकर पहले सैदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान दोनों चाचा भतीजे की मौत
एसआरएन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से धर्मराज और विनय दोनों ने दम तोड़ दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
हादसे की वजह से गहरे सदमे में परिजन
एसीपी हंडिया ने बताया कि मृतक दोनों अपने ही घर में बने शौचालय के टैंक की सफाई कर रहे थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. चाचा-भतीजे की असमय मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं. स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर व्यथित हैं और प्रशासन से ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं.