देश में आज रविवार (7 सितंबर) पूर्ण चंद्र ग्रहण लग रहा है. काशी में चंद्र ग्रहण की अवधि रात्रि 9:57 से 1:27 तक निर्धारित है. इस दौरान काशी के प्राचीन धर्म स्थल और पूजन कार्य सूतक के पहले ही संपन्न कर दिए जाएंगे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गंगा आरती के अलावा अन्य शिवालय और धार्मिक स्थल भी दोपहर में ही बंद कर दिए जाएंगे, चंद्र ग्रहण मोक्ष के बाद यह सभी मंदिर अपने समय अनुसार खुलेंगे.

पांचवीं बार गंगा आरती का आयोजन दिन में 

वाराणसी के दशास्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का आयोजन दैनिक रूप से शाम में किया जाता है. आज चंद्र ग्रहण के दिन उससे पूर्व में लगने वाले सूतक की वजह से गंगा आरती को दोपहर में ही संपन्न कराया जाएगा. आज गंगा आरती का समय 12:00 बजे निर्धारित है, वहीं वर्तमान में गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा आरती को छत पर संपन्न कराया जा रहा है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में चंद्र ग्रहण से 2 घंटे पूर्व कपाट बंद कर दिए जाएंगे. संध्या आरती श्रृंगार भोग आरती और शयन आरती अपने निर्धारित समय से पूर्व में ही संपन्न कराए जाएंगे.

प्राचीन धर्मस्थल भी 1:00 तक बंद हो जाएंगे 

चंद्र ग्रहण के दिन वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा श्री काल भैरव मंदिर महामृत्युंजय मंदिर दुर्गा मंदिर बड़ा गणेश मंदिर संकठा माता मंदिर के कपाट पूजन के बाद दोपहर 1:00 तक बंद कर दिए जाएंगे. सूतक काल की वजह से यह मंदिर आज शाम में नहीं खुलेंगे. अगले दिन से यह सभी मंदिर अपने निर्धारित समय अनुसार भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.

ट्रंप के टैरिफ पर मायावती ने जताई चिंता, BSP सुप्रीमो की मोदी सरकार को सलाह- 'बचना बहुत जरूरी'