UP News: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) के एक दलित परिवार (Dalit Family) ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि जब बेटी ने विरोध किया तो दबंगो ने मारपीट शुरू कर दी. दबंगों ने पीड़ित के घर पर पथराव किया है. पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है. पीड़ित परिवार ने दबंगों द्वारा किए गए पथराव का वीडियो भी साथ में सौंपा है.
कार्रवाई न होने पर एसएसपी से लगाई गुहार
यह घटना मुरादाबाद के मुंडापांडे थाना इलाके के मुड़िया मलूकपुर की है. नाबालिग लड़की घर के बाहर सफाई कर रही थी. उसी समय गांव के ही चार-पांच युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिसकी आवाज सुनकर जब लड़की के घरवाले बाहर आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. परिवार इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा.पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस भी आरोपियों का साथ दे रही है. कोई कार्रवाई न होता देख पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.