UP News: टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) शनिवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या (Ayodhya) के हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) मंदिर के दर्शन किए औऱ रामलला (Ramlala) की जन्म-स्थली पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कंपनी के इंजीनियर से राम मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी ली. उन्होंने राम मंदिर के निर्माण से जुड़े काम को समय पर पूरा करने से संबंधित रूपरेखा पर बैठक की.

चंपत राय ने चंद्रशेखर को दी मंदिर निर्माण की यह जानकारी

रामलला के मंदिर में माथा टेकने के बाद चंद्रशेखरन ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि राम मंदिर में सलाहकार की भूमिका मिली है.' अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त ने राम जन्मभूमि परिसर में स्वागत किया. इस दौरान रामलला के पुजारियों ने मंदिर का मॉडल और अंग वस्त्र उन्हें भेंट किया. वह लगभग ढाई घंटे परिसर में मौजूद रहे. श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के के महासचिव चंपत राय ने उन्हें मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी. चंपत राय ने बताया कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन आज सपरिवार अयोध्या आए थे. उन्होंने हनुमानगढ़ी पर पूजन किया और रामलला के गर्भ गृह निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया. रामलला की जन्म स्थली पर दर्शन-पूजन किया. 

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद

मंदिर परिसर में चंद्रशेखरन ने की बैठक

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि टाटा के इंजीनियरों के साथ टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने बातचीत की. मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में जाना और मंदिर परिसर में ही बैठक की. इसके अलावा मंदिर निर्माण का 3D वीडियो देखा. चंपत राय ने कहा कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन उत्साहित और भावविभोर थे. चंपत राय के मुताबिक टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि जिस उत्साह के साथ हमने मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया है वह जल्द पूरा भी होगा. मंदिर निर्माण सारे विश्व के लिए गौरव का विषय है और टाटा ग्रुप के लिए भी यह गौरव और खुशी का विषय है कि हम मंदिर निर्माण में सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढे़ं -

Amroha Road Accident: अमरोहा में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, सात नेपाली समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल