Uttarkashi Avalanche News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche Accident) में दुर्घटनास्थल से अभी तक कुल 26 शव बरामद किए जा चुके हैं. तीन लापता लोगों की तलाश जारी है. इस बीच आज बेस कैंप से 7 शवों को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड लाया गया. 3 ट्रेनी के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है. खराब मौसम के बीच भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दुर्घटना में अचानक हुए हिमस्खलन की वजह से 29 पर्वतारोही लापता हो गए थे.
हवाई सेवाओं को किया गया बंदइस क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से हवाई सेवाओं को बंद कर दिया गया है. खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं. मातली हेलीपैड से जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. हिमस्खलन स्थल से अब तक 26 शव बरामद हुए हैं. बाकी 3 पर्वतारोहियों के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है. मौसम खराब होने की वजह से उत्तरकाशी में पर्वतारोहण पर अभी रोक लगाई गई है.एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आइटीबीपी, एयरफोर्स और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं.
तैयार किया गया है हेलीकॉप्टर लैंडिंग ग्राउंडबता दें कि यह हादसा मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को हुआ था जिसमें एनआईएम के पर्वतारोहियों का दल लौटते समय 17 हजार फुट की ऊंचाई पर हिमस्खलन की चपेट में आ गया था. इस आपदा में कुल 29 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है जिसमें दो ट्रेनर और 27 ट्रेनी शामिल हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए घटना के तुरंत बाद से ही लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. रेस्क्यू के लिए 16,000 फीट की ऊंचाई पर एक उन्नत हेलीकॉप्टर लैंडिंग ग्राउंड तैयार किया गया है.