Mirzapur Road Accident: मिर्जापुर के राजगढ़ में कार और ऑटो की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए. सड़क पर घायल पड़े लोगों के लिए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) का काफिला एंबुलेंस बन गया. मंत्री संजय निषाद इस हादसे को देख रुक गए. मंत्री घायलों को अपने काफिले के गाड़ियों में लेकर अस्पताल पहुंचे. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पीड़ितों का इलाज कराने के बाद ही भदोही के लिए रवाना हुए.


अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में राजगढ़ थाना इलाके में आज दोपहर कार और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गया. कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया. इस घटना में ऑटो में बैठे 11 यात्री घायल हो गये. उसी वक्त सोनभद्र से भदोही जा रहे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद उस मार्ग से गुजर रहे थे.


उन्होंने सड़क पर घायलों को तड़पते हुए देखा तो काफिले की गाड़ी रुकवा कर घायलों के पास पहुंचे. नेता संजय निषाद सभी घायलों को अपनी गाड़ी और काफिले की गाड़ियों में ले कर मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचे. जहां कैबिनेट मंत्री ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 


भदोही के लिए रवाना हुए


घायलों के इलाज की व्यवस्था करने और डॉक्टर्स को निर्देश देने के बाद कैबिनेट मंत्री भदोही के लिए रवाना हो गये. यह घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र में लूसा गांव के पास हुई, जहां सवारियों से भरी ऑटो को कार ने टक्कर मार दिया था. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि 11 लोगों का जान बचाने का मौका मिला.


सब का दायित्व है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाये. उन्होंने कहा कि मैं कैसे देख सकता था. मैं वापस लौट रहा था, घायलों को देखा और अस्पताल ले आया. हादसे के बाद वहां से कई वाहन निकले. हादसे का शिकार हुआ ऑटो सवार बिंदु ने बताया कि साहब मिल गये वही अस्पताल लाये हैं.


UP Politics: शिवराज पाटिल के विवादित बयान पर बरसे BJP सांसद, कहा- इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा