UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने यूं तो कई सीटों पर अपना प्रत्याशी अलग-अलग समय पर बदला है. यहां तक की अखिलेश यादव भी जिस कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां भी पिछले प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का टिकट काटकर खुद मैदान में उतरे हैं. अब एक और सीट के प्रत्याशी को अपने टिकट काटने का डर सताने लगा है और उसी डर से प्रत्याशी ने लखनऊ में डेरा डाल लिया है. समाजवादी पार्टी के सिंबल पर मिर्जापुर से प्रत्याशी राजेंद्र एस बिंद को अपना मिर्जापुर से टिकट कटने का डर सताने लगा है. 


राजेंद्र एस बिंद ने एबीपी लाइव से समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर बातचीत करते हुए कहा कि वो लखनऊ स्थित पार्टी मुख्याल पर फार्म एबी लेने के लिए पार्टी दफ्तर आए हुए हैं पर वो उनको नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर भदोही से चुनाव जीत कर सांसद रहे रमेश चंद बिंद से उनको अपने टिकट कटने का डर सता रहा है.


राजेंद्र एस बिंद ने कहा कि चुंकी अब रमेश बिंद का भदोही से टिकट कट गया है और अब भारतीय जनता पार्टी ने भदोही से किसी और को प्रत्याशी बनाया है ऐसे में मूल रूप से मिर्जापुर के रहने वाले रमेश बिंद से उनको अपना टिकट कटने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि रमेश बिंद अलग-अलग तरीके से समाजवादी पार्टी के नेता तक अपनी पहुंच बना रहे हैं और वह मेरा ( राजेंद्र एस बिंद ) का टिकट कटवाना चाहते हैं.


अखिलेश यादव ने दिया आश्वासन
राजेंद्र एस बिंद ने कहा कि उनको उनके नेता अखिलेश यादव पर विश्वास है कि वह उनका टिकट नहीं काटेंगे. राजेंद्र ने कहा कि आज भी लखनऊ आवास से निकलते समय उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह उनका टिकट नहीं काटेंगे. आपको बता दें कि 2019 के चुनाव में भी राजेंद्र एस बिंद को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी बनाया गया था पर तब भी चुनाव के बीच में उनका टिकट काट दिया गया था. राजेंद्र एस बिंद का कहना है कि रमेश बिंद द्वारा अलग-अलग माध्यमों से मिर्जापुर के लोगों को यह बात कही जा रही है कि वह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी बन जाएंगे जिस कारण राजेंद्र को अपना टिकट कटने का भय सता रहा है.


ये भी पढ़ें: 'हमारे एटम बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं', पाकिस्तान की इज्जत के बयान पर CM योगी की दो टूक