Michaung Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung Cyclone) का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने का मिल सकता है. लखनऊ (Lucknow) समेत मध्य यूपी में आज से बारिश की संभावना है. चक्रवात का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर देखा जाएगा. जोनल मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 2-3 दिन तक बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और ये हालात अगले सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं.


यूपी में दिखेगा चक्रवात का असर
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में बना हुआ है. चक्रवात का असर पूर्वी यूपी और आसपास के क्षेत्र पर है. जिसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी. इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा.


110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी हवाएं 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा का कम दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' में तब्दील हो गया. यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट के समानांतर आगे बढ़ते हुए पांच दिसंबर को पूर्वाह्न नेल्लोर एवं मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंधप्रदेश तट को पार करेगा.


इस चक्रवाती तूफान के कारण 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा बह सकती है. चक्रवाती का तूफान के चलते तेज हवाएं चलेगी और हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. जिसका असर तामपान पर भी दिखाई देगा. जिसके चलते ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: Uttarakhand Cabinet: धामी कैबिनेट की बैठक आज, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी