Bijnor Crime News: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया. रविवार की दोपहर खेत में तार की बाड़ लगाने और पेड़ काटने का गांव के व्यक्ति ने विरोध किया था. आरोपी पक्ष बाड़ लगाने का विरोध कर रहा था. जब विरोध के बावजूद बाड़ लगाई गई तो गुस्साए आरोपियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी.  


पेड़ काटने को लेकर लगाने को लेकर विवाद 
बिजनौर थाना बढ़ापुर थाना अंतर्गत युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बढ़ापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित राठी ने बताया कि रविवार दोपहर थाना क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा में भूपेन्द्र अपने खेत की सीमा पर तार की बाड़ लगवा रहा था. तभी गुरदीप और उसके परिजन वहां पहुंच गए. दोनों पक्षों का कुछ पेड़ों को लेकर दावा है कि वे उनके खेत में हैं इसलिए उन्हें वहीं काटेंगे.


उन्होंने तारबंदी (बाड़ लगाने) का विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हो गई. जिस पर आरोपी भूपेंद्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. गोलीकांड में गुरदीप के पुत्र गोविंद (23) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गुरदीप, उसकी पत्नी बीरो और पुत्र अमरीक गंभीर रूप से घायल हो गये. 


मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
राठी ने बताया कि तीनों लोगों को गंभीर हालत में अफजलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां घायलों उपचार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, AQI में मामूली गिरावट, जानें- अपने शहर के मौसम का हाल