Cricketer Meghna Singh : कहते हैं कि, मन में अगर कुछ कर गुजरने की चाह हो तो बड़े से बड़ा काम भी आसान हो जाता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया बिजनौर (Bijnor) की मेघना सिंह (Meghna Singh) ने, भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने के बाद गरीब परिवार की बिटिया के परिवार में खुशियों का माहौल है. साथ ही सगे संबंधियों का घर में मुबारक बाद देने वालों का तांता लगा हुआ है.


भारतीय महिला टीम में हुआ चयन


बिजनौर के कोतवाली देहात गांव की रहने वाली मेघना सिंह साधारण परिवार में जन्मी हैं. मेघना सिंह ने महज़ आठ साल की उम्र से ही घर के बाहर बने मैदान में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया. कड़ी मेहनत और लगन की वजह से मेघना रोज़ सुबह 4 बजे घर से 24 किलोमीटर दूर बिजनौर के नेहरू स्टेडियम के मैदान में घंटों पसीना बहाती थीं. मेघना की मेहनत ऐसी रंग लाई कि, मेघना का भारतीय महिला क्रिकेट में चयन हो गया, जिसे लेकर बिजनौर ही नहीं बल्कि देश में मेघना ने नाम रोशन किया है.


मुबारकबाद देने सिलसिला शुरू हुआ


फिलहाल, मेघना सिंह साल 2014 से मुरादाबाद रेलवे विभाग में बुकिंग क्लर्क के पद पर तैनात हैं. मेघना अपने परिवार में सबसे बड़ी हैं. मेघना के परिवार में माता-पिता व दादी कुल चार बहने व एक भाई है. मेघना के भाई बहन पढ़ाई कर रहे हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के बाद परिवार में व आस पड़ोसी व रिश्तेदारों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. मेघना के परिवार वालों को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आपस में खुशियां बटोरी जा रही हैं. मेघना ऑस्ट्रेलिया में बहुत जल्द खेलेगी. मेघना के भारतीय टीम में चयन होने से कस्बे में हर्ष का माहौल है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ सेलेक्शन


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए महिला टीम का चयन किया है, जिसमें तेज गेंदबाज मेघना सिंह को टीम में स्थान दिया गया है. कोतवाली देहात निवासी मेघना सिंह तेज गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करती हैं. मेघना सिंह को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन एक दिवसीय मैच, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी. मेघना सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. फिलहाल मेघना सिंह बैंगलोर में रहकर  प्रैक्टिस कर रही है.


विजय वीर सिंह की पांच संतानों में मेघना सबसे बड़ी पुत्री है. मेघना की तीन बहने और एक भाई हैं. मेघना के पिता विजयवीर सिंह सिक्योरिटी गार्ड हैं और माता आशा कार्यकत्री हैं, दादा रिटायर पुलिस कर्मी हैं.


आलराउंडर हैं मेघना


मेघना सिंह ने क्रिकेट में अपना अलग स्थान बनाया है. इससे पहले मेघना सिंह इंडिया ए के लिए चुनी गई थी. गत वर्ष दुबई में आयोजित टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी में भी मेघना ने अपनी खेल प्रतिभा से सभी को आकर्षित किया था. मार्च में राजकोट में आयोजित सीनियर वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में मेघना सिंह ने रेलवे की ओर से प्रतिभाग किया था. रेलवे की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में रेलवे ने राष्ट्रीय ट्राफी जीती थी. मेघना सिंह मीडियम पेसर हैं, साथ ही अच्छी बल्लेबाज भी हैं. मेघना के दादा प्रेमपाल सिंह तथा दादी कोतवाली देहात में रहते हैं. मेघना वर्तमान में रेलवे की ओर से खेल रही हैं. मेघना के भारतीय टीम में चयन होने की सूचना मिलते ही कस्बे में हर्ष का माहौल रहा.



ये भी पढ़ें.


40 Train Cancelled: मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 40 ट्रेने रद्द, जानें- क्या है मामला