UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद के सोरो थाना क्षेत्र के मल्लाह नगर में बीती रात एक स्कूल मैनेजर की कुल्हाड़ी से निर्ममता पूर्वक काटकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे स्कूल की प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है. एसपी कासगंज ने घटना स्थल का दौरा करके घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं. कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र में एकेएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुधीर सक्सेना की बीती रात उनके आवास में ही सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी. उनका शव एक कमरे में पड़ा मिला.


खुद एसपी ने किया निरीक्षण 


सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. खुद एसपी कासगंज रोहन बोत्रे रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया है. मौके पर फील्ड यूनिट और पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी मुआयना किया गया.


चौकीदार हिरासत में 


स्कूल मैनेजर की हत्या के मामले में पुलिस ने स्कूल के एक चौकीदार को हिरासत में लिया है. स्कूल प्रबंधक का शव उनके स्कूल कैंपस के आवास में जिस कमरे में पाया गया उसका बाहर से ताला लगा पाया गया. चारपाई पर पड़े स्कूल प्रबंधक के शव के पास कुल्हाड़ी रखी पायी गयी, जिससे स्कूल मैनेजर की हत्या की गई.


कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि, इसमें घटना किस प्रकार हुई, क्या है इसमे, कौन कौन इन्वॉल्व है इसकी पूरी जानकारी की जाएगी. फिलहाल शव का पोस्ट मार्टम करके भेजा जाएगा. इसमें उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


Coronavirus Update: IIT कानपुर का दावा, तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा कोई विशेष असर, बताई ये वजह