मेरठ: संपति विवाद में समझौता कराना मवाना के भाजपा नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता को भारी पड़ गया. समझौता कराने के दौरान हुई मारपीट में दंपति ने बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता पर महिला ने नहाते समय का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने, गलत नीयत से कपड़े फाड़ने और मारपीट करने का आरोप लगाया है.


तोड़ दिया बाथरूम का दरवाजा
महिला का आरोप है कि जब वो घर में बाथरूम में नहा रही थी तो बीजेपी नेता के साथ कुछ लोग आए और उसके बाथरूम का दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए. उन्होंने अश्लील वीडियो बनाया और उसको वायरल करने की धमकी दी. गलत नीयत से कपड़े फाड़े और मारपीट भी की गई.


बीजेपी नेता ने जानलेवा हमले का लगाया आरोप
जबकि, इसी मामले में मवाना बीजेपी नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने दंपति पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है और इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. उनका कहना है कि रिपोर्ट के दबाव में ही महिला ने उन पर ये आरोप लगाए हैं. जबकि, महिला ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया है, जिससे उनको चोट भी लगी है.


रिश्तेदारों से चल रहा है संपत्ति का विवाद
दरसअल, महिला का अपने रिश्तेदारों से संपत्ति का विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसी मामले का समझौता कराने में मवाना के बीजेपी नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता भी शामिल थे. आरोप है कि महिला ने संपत्ति विवाद में समझौता कराने के दौरान धारदार हथियार से हमला किया जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके चलते महिला ने ये गंभीर आरोप लगाए है.


झूठे हैं आरोप
गोविंद गुप्ता आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वो संपति विवाद में समझौते के लिए गए थे. वहां महिला ने उन पर ही जानलेवा हमला किया था. अब वो झूठे आरोप लगा रही है, जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा. महिला ने उनके साथ मारपीट की और कोई वीडियो नहीं बनाया गया. महिला के आरोप झूठे हैं.


की जाएगी कानूनी कार्रवाई
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि मवाना में एक तीन मंजिला मकान है, जिसको लेकर के एक परिवार में विवाद चल रहा है. न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. इसमें महिला ने आरोप लगाया कि उनके हिस्से में कब्जा करने का प्रयास किया गया जिसमें बीजेपी के नेता समझौता करा रहे थे. जिसके बाद जब वो वहां पहुंचे तो मारपीट हो गई. बीजेपी नेता की भी चोट लगी है, जिसका मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिस महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें:



अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो प्रियंका गांधी होंगी मुख्यमंत्री उम्मीदवार, ABP न्यूज के इंटरव्यू में दिए संकेत


हाथरस मामले पर यूपी सरकार का हलफनामा- SC जांच की निगरानी करे, समय सीमा भी तय हो