जालौन. यूपी के जालौन में ग्राम प्रधान की दबंगई देखने को मिली है. बैंक में कुर्सी पर बैठने को लेकर ग्राम प्रधान और बैंक मित्र के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि गुस्साए प्रधान ने बैंक मित्र की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.


मारपीट की ये घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर अहीर स्थित आर्यावर्त बैंक की है. कुरौली ग्राम के दबंग प्रधान अशर्फीलाल बैंक के अंदर कुर्सी पर बैठे हुए थे. तभी बैंक मित्र देवेंद्र वहां पहुंचे और प्रधान से कुर्सी से उठने के लिए कहा. इसी बात को लेकर प्रधान और बैंक मित्र के बीच बहस होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान ने बैंक मित्र के साथ मारपीट शुरू कर दी.


बैंक में मौजूद लोगों ने कराया मामला शांत


बैंक में मौजूद कुछ लोगों बीच-बचाव कर बैंक मित्र को बचाया. इस घटना के बाद बैंक मित्र ने प्रधान के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि प्रधान के द्वारा मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



ललितपुर: दबंगों ने दलित बुजुर्ग से मारपीट कर पिलाई पेशाब, केस वापस लेने का बना रहे थे दबाव


पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा बयान से पलटी