UP News: यूपी एटीएस को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट द्वारा षड्यन्त्र के तहत छद्म (कीर्ति कुमारी) नाम से भारतीय नौसेना के कर्मचारियों तथा शिपयाडों में काम करने वाले प्राइवेट व्यक्तियों से बात करती है. वह इन लोगों को धन का लालच देकर तथा विभिन्न माध्यमों से धन भेजकर भारतीय नौसेना से संबंधित गोपनीय एवं संवेदनशील सूचना तथा दस्तावेज प्राप्त किये जा रहे है. इसको लेकर एटीएस द्वारा जांच की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि राम सिंह जो गोरखपुर का रहने वाला है. वो पाकिस्तानी महिला जासूस के सम्पर्क में है.


राम सिंह गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में पार्ट टाइम वर्कर के तौर पर भारतीय नौसेना के युद्धक जहाजो में इनसुलेशन लगाने का कार्य करता था. शिपयार्ड में बहुत सारे नेवी के युद्धक जहाज जैसे आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस विक्रांत आदि आते थे. राम सिंह ने पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय नौसेना के युद्धक जहाजो की फोटो पाकिस्तानी एजेंट को भेजी है. पाकिस्तानी महिला जासूस कीर्ति कुमारी (छद्म नाम) ने राम सिंह के बैंक खाते में काफी धनराशि जमा करवायी है. जमा कराये गए रूपयों को राम सिंह ने पाकिस्तानी एजेंट के कहने पर आईएसआई के लिये काम करने वाले एजेंटों के बैंक खातो में ट्रांसफर किया है.


पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार
पाकिस्तानी एजेंट द्वारा राम सिंह के बैंक खाते में लगातार धन मुहैया कराया जा रहा था. राम सिंह द्वारा पाकिस्तानी एजेन्टों के लिये भारतीय नौसेना सेना की गोपनीय सूचना देने वाले पाकिस्तानी एजेंट के साथियों को धन उपलब्ध कराया गया हैराम सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. राम सिंह ने पूछताछ में बताया है कि आज से लगभग तीन वर्ष से वह जरिये फेसबुक व व्हाट्सअप तथाकथित पाकिस्तानी महिला जासूस कीर्ति कुमारी (छद्म नाम) से संपर्क में था. वहीं उसके पास से मोबाइल फोन,आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड, बरामद किए गए है.


ये भी पढ़ें: यूपी की वो सीटें जहां महिलाओं ने की पुरुषों से ज्यादा वोटिंग, यहां रहा बड़ा अंतर