Meerut News: मेरठ में हापुड़ के एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी ही हत्या की झूठी और खौफनाक साजिश रच डाली. इसके लिए उसने एक मंदबुद्धि युवक का बेरहमी से कत्ल किया और उसके चेहरे पर चाकू से इतने वार किए कोई शिनाख्त न कर सके और फिर उसकी जेब में अपना आईकार्ड रख दिया, ताकि पुलिस इस शव को हिस्ट्रीशीटर का शव  समझ ले और उसके गुनाहों की फाइल हमेशा के लिए बंद हो जाए, लेकिन एक गलती ने हिस्ट्रीशीटर के किए कराए पर पानी फेर दिया और पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया.


मेरठ के खरखौदा थाना इलाके के उलधन गांव में 30 सितंबर 2023 को एक शव मिला था जिसका चेहरा काटकर पहचान मिटा दी गई थी. तभी गाजियाबाद से एक महिला आई और शव की शिनाख्त अपने पति दिलशाद के रूप में कर ली, लेकिन उसकी बातों से ही पुलिस को शक हुआ कि मामला कुछ और है. पुलिस ने गहनता से तफ्तीश शुरू की और चार महीने बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया, और पूरी कहानी से पर्दा उठ गया.


हिस्ट्रीशीटर दिलशाद हुआ गिरफ्तार, उगले कई राज.
पुलिस को जो लाश मिली थी वो हिस्ट्रीशीटर दिलशाद नहीं बल्कि हरियाणा के नूह के रहने वाले आकाश प्रजापति की थी, जिसे बहला फुसलाकर दिलशाद अपने साथ मेरठ ले आया और साथी रिहान और मुसाहिद के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर डाली और उसका चेहरा बिगाड़ दिया और उसकी जेब में दिलशाद ने अपना आईकार्ड रख दिया ताकि पुलिस इस लाश को हिस्ट्रीशीटर दिलशाद की लाश समझ बैठे और उसे पुलिस से भी छुटकारा मिल जाए और मुकदमों से भी.


पुलिस ने उसके साथी मुसाहिद को गिरफ्तार कर लिया. दिलशाद हापुड़ जिले के हाफिजपुर का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 16 से ज्यादा मुकदमे कायम हैं, जबकि गाजियाबाद के रहने वाले मुसाहिद पर विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दिलशाद ने पहले राशिद नाम के व्यक्ति की हत्या का प्लान बनाया था, लेकिन वो फेल हो गया और फिर मेरठ से 150 किलोमीटर दूर नूह हरियाणा जाकर मंदबुद्धि आकाश को मेरठ ले आए और उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया. इस कत्ल में गाजियाबाद के रेहान और मुसाहिद भी शामिल थे.


एसएसपी ने किया साजिश का पर्दाफाश.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने हिस्ट्रीशीटर दिलशाद की साजिश का पर्दाफाश करते हुए आलाए कत्ल बरामद कर लिया. एसएसपी ने बताया कि दिलशाद पर 16 मुकदमे हैं और पुलिस से बचने और मुकदमे खत्म हो जाएं इसलिए उसने साजिश रची. दो आरोपी  दिलशाद और मुसाहिद गिरफ्तार हो गए हैं और तीसरे हत्यारोपी रेहान की लोकेशन मध्य प्रदेश मिली है, जहां टीम रवाना कर दी गई है.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: 'व्यासजी तहखाने' में जारी रहेगी पूजा या फिर लगेगी रोक? इलाहाबाद HC में आज अहम सुनवाई