UP Politics: देश भर में आम चुनाव के लिए अब कुछ महीनों का समय शेष बाकी है. वोटर्स को साधने के लिए राजनीतिक दल तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. इसके लिए जनसभाएं, रोड शो और रैलियां निकाली जा रही हैं. वहीं सत्ता की सीढ़ी कहे जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपना जनाधार मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में आगामी 17 फरवरी को कांग्रेस पार्टी की‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ भदोही पहुंचने वाली है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आगामी 17 फरवरी को भदोही जिले में प्रवेश करेगी. इस यात्रा के दौरान राहुल भदोही और मिर्जापुर जिले के लोगों से मिलेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. भदोही जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ चौरी इलाके के कंधिया रेलवे फाटक से जिले में प्रवेश करेगी. शहर के इंदिरा मिल चौराहे पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा.
राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित इसके बाद यहां से यात्रा शहर में रजपुरा चौराहा पहुचेंगी, जहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दुबे ने बताया कि यात्रा का अगला पड़ाव जिले के विभूति नारायण इंटर कालेज के मैदान में देर शाम को होगा. जहां राहुल गांधी समेत उनके साथ के लोग रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन उनका काफिला आगामी 18 फरवरी को सुबह ज्ञानपुर मार्ग होते हुए गोपीगंज चौराहे से प्रयागराज के लिये रवाना होगी.
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़ कर बुंदेलखंड की ओर जाएगी. यह चंदौली से लखनऊ तक अपने प्राथमिक यात्रा कार्यक्रम के साथ जारी रहेगी. चंदौली में प्रवेश करने के बाद, यात्रा वाराणसी की ओर जाएगी और अमेठी में प्रवेश करने से पहले भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ से होकर गुजरेगी. रायबरेली और लखनऊ अगला पड़ाव है. योजना के अनुसार, यात्रा 19 फरवरी को अमेठी और रायबरेली को कवर करेगी.
ये भी पढ़ें: Watch: 'अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटल रहे..', BJP सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ का गाना Social Media पर वायरल