मेरठ. मेरठ की सदर बाजार पुलिस ने दो आईपीएल सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से नगदी व मोबाइल बरामद किया गया है. इससे पहले भी कई आईपीएल सटोरियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.


ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे


मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों आईपीएल सटोरिये ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे. पुलिस के मुताबिक यह लोग व्हाट्सएप, फेसबुक के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं और उसके बाद उनकी बोली पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं. इसकी जानकारी जब पुलिस को मुखबिर के द्वारा मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के नाम उदित और सुमित खन्ना हैं. दोनों मेरठ के रहने वाले हैं. वहीं, पियूष महेश्वरी जो बिहार का रहने वाला है, वह पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.


लगातार हो रही है सटोरियों की गिरफ्तारी


पुलिस का कहना है कि मेरठ में आईपीएल पर सट्टा लगाने का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और एक के बाद एक आईपीएल सटोरियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और जल्द ही सभी सटोरी सलाखों के पीछे होंगे.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: लाइट एंड साउंड की इस हाईटेक रामलीला ने कोरोना काल में भी जमा रखा है रंग, लगाए गए हैं फिल्मों सरीखे सेट 


उत्तराखंड: महिला के यौन शोषण के आरोप में घिरे विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक