मेरठ. मेरठ में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां, एक शख्स ने एक लावारिस कुत्ते की मौत पर उसके अंतिम संस्कार के लिए उसकी अंतिम यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली और फिर उसकी तेरहवीं भी की.
कुत्ते की तेरहवीं पर भोज
अब जरा इस कार्ड को देखिए यह कार्ड तेरहवी का है, किसी इंसान की तेरहवीं का नहीं है बल्कि एक स्ट्रीट डॉग की तेरहवीं का है. अब आप सोच कर हैरान हो रहे होंगे कि आखिरकार स्ट्रीट डॉग की तेरहवीं! आपको बता दें कि तेरहवी में दर्जनों लोगों ने भोज भी किया और उसकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.
घर में लगाई फोटो
बात यहीं नहीं खत्म हुई, उसके बाद इस शख्स ने उस स्ट्रीट डॉग की फोटो फ्रेम करा कर अपने घर में लगाई और उसकी याद अभी भी इस शख्स के दिल में है. आपने अक्सर इंसानों की मोहब्बत में दीवानगी तो लोगों में देखी होगी, लेकिन कोई जानवरों से भी इस तरह की मोहब्बत करेगा ये कम ही देखने को मिलता है.
इस घटना ने जहां इंसानों और जानवरों के बीच मोहब्बत का एक पैगाम दिया है. वहीं, यह भी बताया है कि जानवर घर का हो या गली का प्रेम का भाव सबसे ऊपर होता है.
ये भी पढ़ें.
भ्रष्ट अफसर पर सीएम योगी की कार्रवाई, होमगार्ड से घूस लेने वाले जिला कमांडेंट सस्पेंड किये गये