Meerut News: मेरठ में मल्टीलेवल पार्किंग का सपना जल्द पूरा होने जा रहे है. मेरठ की पहली मल्टीलेवल पार्किंग शहर के दिल घंटाघर के पास मेरठ नगर निगम कैंपस में बनने जा रही है. इसके लिए नगर निगम कैंपस की पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त किया जाएगा. जो भी हिस्सा ध्वस्त होगा उसको चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही इस पर काम भी शुरू होने वाला है. ये मल्टीलेवल पार्किंग शहर की पहली पार्किंग होगी.


मेरठ नगर निगम कैंपस में बनने जा रही पहली मल्टीलेवल पार्किंग पर करीब 45 करोड़ 99 लाख रुपए खर्च होंगे. इसके लिए शासन ने 11 करोड़ 49 लाख 76 हजार रुपए की पहली किश्त भी जारी कर दी है. मेरठ नगर निगम में जो मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी उसमें करीब 500 गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था होगी. जो गाडियां खड़ी की जाएंगी उनसे रकम भी ज्यादा नहीं वसूली जाएगी. मल्टीलेवल पार्किंग बनने से आसपास के इलाके को काफी फायदा होगा.


एशिया की सबसे बड़ी गोल्ड ज्वैलरी मार्केट को होगा फायदा
मेरठ में मल्टीलेवल पार्किंग की मांग काफी पुरानी है. कई बार स्थान चिन्हित किए गए तो उन पर विवाद खड़ा हो गया. आखिरकार मेरठ नगर निगम में मल्टीलेवल पार्किंग को हरी झंडी दी गई. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई ने मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर काफी प्रयास किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की और प्रमुख सचिव को भी चिट्ठी लिखी. आखिरकार उनका प्रयास रंग लाया और शासन से पैसा स्वीकृत हो गया और पहली किश्त भी जारी कर दी गई. सांसद राजेंद्र अग्रवाल और मेयर हरिकांत अहलूवालिया भी मल्टी लेवल पार्किंग को लेकर प्रयासरत थे और कई बार नगर विकास अधिकारी से भी वार्ता की थी. 


हाथ से कारीगरी के मामले में मेरठ का शहर सराफा बाजार एशिया का सबसे बड़ा बाजार है. मल्टीलेवल पार्किंग बनने के बाद सबसे ज्यादा फायदा सर्राफा बाजार को होगा. चूंकि यहां गोल्ड की ज्वैलरी खरीदने दूर दूर से लोग आते हैं लेकिन पार्किंग की समस्या हमेशा ही लोगों के सामने रहती है. मल्टीलेवल पार्किंग बनने के बाद शहर सराफा बाजार को सबसे ज्यादा फायदा होगा. सर्राफा बाजार के साथ साथ घंटाघर, पालिका बाजार, खैरनगर दवा मार्केट, वैली बाजार, लाला का बाजार, कोटला, केसरगंज, देहली गेट सहित आसपास के मार्केट को भी फायदा होगा.


'जल्द होगा मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण'
मेरठ नगर निगम का नया दफ्तर शास्त्री नगर में निर्माणधीन है, जिसके चलते नगर निगम कैंपस का काफी हिस्सा खाली हो जाएगा. नगरायुक्त अमित पाल शर्मा का कहना है कि दो फेज में मल्टीलेवल पार्किंग का काम पूरा होगा. पहले फेज में जहां मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी उसके पास की पुरानी और जर्जर बिल्डिंग तोड़ी जाएगी. इसके बाद मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू कराया जाएगा. 500 वाहनों की पार्किंग बनने के बाद शहर के लोगों और घंटाघर इलाके में बाहर से आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि निर्धारित समय से पहले मल्टीलेवल पार्किंग का काम पूरा करके शहर को बड़ी सौगात दे दी जाए.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमेठी-रायबरेली समेत यूपी 14 सीटों पर वोटिंग शुरू, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत