Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई यानी सोमवार को होना है. इस दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मतदान होना है. पिछले चार चरणों में लगातार मतदान के गिरते प्रतिशत को देखते हुए लोग अलग-अलग तरीके से मतदान को बढ़ाने के लिए अलग-अलग कैंपेन चला रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया की एक पहल काफी चर्चा में है. उन्होंने अपनी पौत्री कात्यायनी भाटिया को कनाडा से वोट देने के लिए लखनऊ बुलाया है. कात्यानी इस दफे पहली बार अपना वोट देंगी. कात्यायनी कनाडा के टोरंटो में मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही है. 


एबीपी लाइव से बातचीत में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि हम सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते है परंतु अपने ही घर के बच्चे यदि मतदान से छूट जाए तो हम समाज को क्या दिशा दे पाएंगे. इसलिए हमें अपने परिवार में सबसे पहले शत प्रतिशत मतदान कराना चाहिए. इसलिए मैंने अपनी पौत्री कात्यायनी भाटिया को मतदान के लिए कनाडा से लखनऊ बुला लिया है, अब उनकी पौत्री कल मतदान के बाद वापस पढ़ाई हेतु कनाडा लौट जाएगी.


मतदान को लेकर उत्साहित हैं कात्यायनी
मतदान करने लखनऊ आई कात्यायनी भाटिया ने कहा कि वो मतदान को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि अपने देश के लिये मैं पहली बार वोट करने जा रही हूँ. कात्यायनी ने कहा कि एक तरफ कुछ माता-पिता देश के दूसरे राज्यों में पढ़ रहे बच्चों को इसलिए मतदान के लिए नहीं बुलाते कि किराए का पैसा लगेगा, मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूँ कि मुझे संस्कार देने वाला ऐसा परिवार मिला है जिसने मतदान के लिए मुझे विदेश से भारत वापस बुला लिया है. मतदान करना हमारे अधिकार से ज्यादा हमारा कर्तव्य है.


ये भी पढ़ें: Agra Weather News: आगरा में हीट वेव से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, सीएमओ ने जारी की एडवाइजरी