Auraiya  BSF Jawan Write Letter To President: बीएसएफ (BSF) के एक जवान ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. इस सब के पीछे की वजह अपनी पत्नी को बताया है. वह पिछले दो सालो से अपनी पत्नी से तंग आ चुका है और उसकी पत्नी उसके खिलाफ लगातार झूठे मुकदमे लिखा रही है, जिसकी वजह से जवान के परिवार के लोग जेल भी जा चुके हैं और प्रशासन कोई मदद नहीं करता है. जवान ने जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिसमें उसने अपनी आपबीती बताई है. उसने मदद की गुहार लगाई है. बीएसएफ जवान इस समय जम्मू कश्मीर में तैनात है.


औरैया जिले के थाना सहार के पुर्वा रावत गांव के रहने वाले एक बीएसएफ के जवान मुहम्मद दस्तगीर कुरैशी छुट्टी लेकर घर आया है और वह मदद की गुहार लगा रहा है. फौजी ने अपनी पत्नी की तरफ से लगाए गए झूठे मुकदमों से तंग आकर और न्याय न मिलने के कारण इच्छा मृत्यु की मांग की है. सेना के जवान ने राष्ट्रपति को पत्र में लिख कर बताया कि उसकी शादी कानपुर देहात जिले के थाना अकबरपुर के बारा गांव मे रहने वाले इस्तियाक की बेटी के साथ 14 दिसंबर साल 2015 में मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार हुई थी.


फौजी ने लगाई मदद की गुहार


फौजी ने बताया कि शादी के कुछ सालो बाद ही पत्नी ने मेरे ऊपर दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया था, जो अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है, जिसके बाद भी जवान की पत्नी ने उसके पर अन्य मुकदमे दर्ज कराए हैं. वहीं कानपुर देहात मुख्यालय जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई और एक वीडियो बनाया और मदद मांगी है.


जवान का आरोप है कि उसके ऊपर लगाए गए तमाम मुकदमे फर्जी हैं. कानपुर देहात जिले के थाना अकबरपुर और थाना रूरा में लिखाए गए अलग-अलग मुकदमों की जांच जनपद कानपुर देहात की पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस की तरफ से जांचकर अंतिम रिपोर्ट भी लगा दी गयी थी, लेकिन मेरी पत्नी ने न्यायालय में पिटीशन दाखिल कर मेरे और मेरे परिवार को जेल भिजवा दिया था.


जवान को सता रहा परिवार वालों की जान माल का डर


अब सेना के जवान मुहम्मद दस्तगीर कुरैशी को अपने परिवार वालों की जान माल का डर सता रहा है. जवान ने बताया कि साल 2017 में थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात में जो मुकदमा दर्ज कराया गया था, उस वक्त वह जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल पर सिपाही के पद पर ड्यूटी कर रहा था.


जिसके बाद से सिपाही न्याय के लिए दर दर भटक रहा है और न्याय न मिलने पर देश के जवान ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. सेना के जवान ने जनपद मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी को एक पत्र दिया है, जिसमें उसने लिखा है कि पत्नी की तरफ से उसके ऊपर लगाए गए सभी मुकदमों की या तो सीबीआई जांच हो या फिर उसे इच्छा मृत्यु दे दी जाए.


वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिले के उच्च अधिकारी इस मामले में मीडिया से कुछ नहीं कहना चाहते हैं इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं क्योंकि यह पूरा मामला दूसरे जनपद से जुड़ा हुआ है.


(सुमित गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Risikesh News: परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया विदेशी युवक गंगा में डूबा, तलाश में जुटी NDRF की टीम