मथुरा: कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ बांके बिहारी मंदिर के पट को खोल दिया गया है. भगवान का दर्शन करने आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. मंदिर के गेट नंबर एक और तीन पर सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है. श्रद्धालुओं से गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. इसी के साथ मंदिर के अंदर प्रसाद, भोग और अन्य सामान ले जाने पर रोक है.


कोविड प्रोटोकॉल के साथ खुले बांके बिहारी मंदिर के पट


गेट नंबर 2 और 3 से श्रद्धालुओं को प्रवेश करने दिया जा रहा है. जबकि गेट नंबर 1 और 4 से उनकी निकासी की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर के बाहर बैरिकेटिंग लगाई गई है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बांके बिहारी मंदिर के पट 7 माह तक बंद रहे थे. जिसके बाद 17 अक्टूबर को पट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. मगर सेवायतों की मनमानी और अव्यवस्थाओं के चलते 19 अक्टूबर को प्रबंधन समिति ने पट को दोबारा बंद करने का फैसला किया.


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दर्शन का विरोध बरकरार


मंदिर प्रबंधन के फैसले से स्थानीय व्यापारियों, साधु-संतों सियासी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी गई. उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और कोर्ट से मंदिर खोलने की अपील की. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पूर्व में किए गए आदेश का अनुपालन किया जाए. कोर्ट के आदेश और धरना-प्रदर्शन के बाद मंदिर के पट आज सुबह 8 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. हालांकि, अभी भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दर्शन का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि भगवान के दर्शन का सभी श्रद्धालुओं को मौका मिलना चाहिए. फिलहाल, प्रशासन ने पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की है. आज 17 अक्टूबर की तरह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बांके बिहारी की गलियों में नहीं है.


गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन


अपने बयान पर कमलनाथ ने चुनाव आयोग को दिया जवाब- मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा