हल्द्वानी. 2022 के चुनाव को अपनी झोली में लाने के लिए प्रदेश सरकार ने अभी से ही कमर कस ली है. यही वजह है कि प्रदेश सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं. वहीं, उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी लगातार दौरे पर दौरे कर रहे हैं, ताकि 2022 के चुनाव में भाजपा को बहुमत मिल सके, इसलिए वह अभी से ही चुनाव को लेकर अपनी रणनीति के साथ कुमाऊं के दौरे पर निकल गए हैं.


इंदिरा हृदयेश का मुख्यमंत्री पर हमला


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुमाऊं दौरे को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने जमकर निशाना साधा. इंदिरा ने कहा कि मुख्यमंत्री कितने भी दौरे क्यों ना कर लें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से पहले ही त्रस्त है. इन दिनों जनता महंगाई, बेरोजगारी और कोविड जैसे विषयों से पहले ही परेशान है, इसलिए मुख्यमंत्री के दौरे करने से जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ता.


भाजपा के खिलाफ लहर


अगर मुख्यमंत्री जनता की सुध लेते तो वह घर बैठे ही जनता के इन कार्यों को कर सकते थे. यही कारण है कि मुख्यमंत्री जनता की सुध नहीं ले रहे हैं. जिन कारण लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री के कुमाऊ के दौरे करने से कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर मुख्यमंत्री को यह लगता है कि उनके दौरे करने से लहर उनके पक्ष में है तो यह गलत है, क्योंकि जनता इन दिनों परेशान है और इस बार भारतीय जनता पार्टी के विपरीत लहर है और जनता कांग्रेस का साथ 2022 के चुनाव में देने जा रही है.