Varanasi Maha Panchayat: केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- आगामी चुनाव के लिए समय आने पर होगा सीटों का बंटवारा

Varanasi Maha Panchayat: पूर्वांचल के कई दिग्गजों का जमावड़ा एबीपी गंगा पर लगने जा रहा है. एबीपी गंगा पर अभी देखिए 'वाराणसी महापंचायत'.

ABP Ganga Last Updated: 21 Aug 2021 04:14 PM
बीजेपी को लेकर क्या बोले बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ?

बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने एबीपी गंगा की महापंचायत के दौरान विकास को लेकर क्या कहा, इस वीडियो में जान लीजिए-


रोजगार के लिए बाहर जाने वाले युवाओं का दर्द कविता के जरिए रितेश पांडे ने किया बयां

भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में एक मुद्दा यहां से युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है, इस पर सभी पार्टियों और सरकारों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने एक कविता के माध्यम से इस दर्द को बयां किया. 

महंगाई को लेकर क्या बोले अनिल राजभर?

जब पिछड़ा कल्याण वर्ग मंत्री अनिल राजभर से देश में भर रही महंगाई को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में तेल की कीमतें बीजेपी वाले राज्यों से ज्यादा हैं. 

राजनीति में बीजपी फायदा-नुकसान नहीं देखतीः अनिल राजभर

असदुद्दीन ओवैसी के आने से फायदा बीजेपी को मिलेगा? इस सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि बीजेपी राजनीति में फायदा नुकसान नहीं देखती. बीजेपी का उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. पूरे राज्य में परिवहन के क्षेत्र में काफी काम किए जा रहे हैं. पूर्वांचल सड़कोे, बिजली और कानून व्यवस्था के मामले में काफी आगे है. इसका परिणाम यह है कि देश दुनिया से यहां निवेश के लिए लोग आ रहे हैं.  

जिला पंचायत के चुनाव पारदर्शी तरीके से हुएः अनिल राजभर

उन्होंने कहा कि बलिया में सपा की जीत से यह साफ होता है कि राज्य में जिला पंचायत के चुनाव पारदर्शी हुए हैं. इसके अलावा अन्य जगहों पर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किए. उन्होंने कहा कि बसपा अब ब्राह्मणों को साधने में जुटी है, जबकि अपनी सरकार में उन पर जुल्म किए. ऐसे में पार्टी के दिखावे से कुछ नहीं होगा. 

बीजेपी हमेशा सभी पार्टियों से टक्कर लेने को तैयारः अनिल राजभर

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आगामी चुनाव में सभी पार्टियां मिलकर भी लड़ेंगी, तब भी बीजेपी उसके लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा 51 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को नीट में आरक्षण दिलवाया और तमाम काम किए. 2022 में पिछली बार से ज्यादा बहुमत से बीजेपी आएगी.  

ओपी राजभर का मोर्चा खत्म हो गया: अनिल राजभर

जब अनिल राजभर से पूछा गया कि ओपी राजभर ने नया मोर्चा बनाया है, उससे कोई चुनौती मिलेगी, तब उन्होंने कहा कि वह मोर्चा खत्म हो चुका है. इसके अलावा उन्होंने संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल को लेकर कहा कि वे सभी अपनी जनता की जरूरतों को समझते हैं. ओपी राजभर की बातों में कोई फंसने वाला नहीं है. अनिल राजभर ने कहा कि चुनाव के बाद ओपी राजभर कहीं भी दिखाई नहीं देंगे. 

राजभर समाज पीएम मोदी के साथ खड़ा है: पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पूरा राजभर समाज पीएम नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के साथ खड़ा है. उनके लिए सरकार ने लगातार प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के साथ बीजेपी खड़ी है. ओपी राजभर को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ओपी राजभर सुबह-शाम और हर दिन बयान बदलते हैं. उन्होंने सभी चरित्रों को फेल कर दिया. अनिल राजभर ने ओपी राजभर को सिद्धांतविहीन नेता बताया. 

छोटी पार्टियों को लेकर चलेगी बीजेपीः रविंद्र जायसवाल

पंजीयन राज्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी छोटी पार्टियों को साथ लेकर चलेगी. आम आदमी पार्टी की एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की चुनाव में जमानत जब्त होगी. कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि उनके नेता को लेकर लोग चुटकुले बनाते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में विपक्षी पार्टियों को केवल 5-10 सीटें मिलेंगी, अन्य सभी सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. 

नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों पर क्या बोले पंजीयन राज्यमंत्री?

नोएडा में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को फ्लैट न मिलने के सवाल पर पंजीयन राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तमाम ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे किसान आंदोलन की वजह से हुए डिले में बिल्डरों को राहत दी है. इसके अलावा अगर कोई बिल्डर फिर भी फ्लैट नहीं देंगे, तो उन पर सरकार कार्रवाई करेगी. स्टाम्प शुल्क को लेकर उन्होंने कहा कि स्टाम्प छापने पर सरकार का 3000 करोड़ का खर्च होता था, अब हमने इसके लिए नियमों को बदला है. 

यूपी में जातीय राजनीति रहेगी हावी? जानें क्या बोले पंजीयन राज्यमंत्री

पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि जो भी पार्टी जाति आधारित राजनीति करती है, उसे वह अच्छा नहीं मानती. बीजेपी हमेशा सभी को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि राज्य में योगी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था सुधरी है, राजस्व में काफी बढ़ोतरी हुई है. 

मोदी ने काशी की सूरत बदली: रविंद्र जायसवाल

रविंद्र जायसवाल ने कहा कि काशी बाबा भोले और गंगा की नगरी है. जब प्रधानमंत्री वाराणसी आए, तो उन्होंने देखा कि इस शहर की उपेक्षा हो रही थी. इसके बाद उन्होंने तमाम परियोजनाओं के जरिए इसका विकास किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से स्नेह करते हैं. 

रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले राम को अपना बता रहेः पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल

पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि पहले कुछ लोग थे, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाईं, उन पर अत्याचार किए, आज वह लोग राम को अपना बता रहे हैं. वह सिर्फ मंदिर का अपमान वोट बैंक के लिए करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर के फैसलों पर कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाईं, लेकिन सरकार ने व्यवस्था बनाए रखी.

आयुर्वेद को बनाया जा रहा आधुनिकः पर्यटन राज्यमंत्री

नीलकंठ तिवारी ने बताया कि योगी सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर आयुर्वेद को आधुनिक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. बीएचयू में रिसर्च को लेकर काम चल रहा है. उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को नवंबर के आखिरी तक कंप्लीट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यूपी में पर्यटन के लिहाज से असीम संभावना वाला राज्य है. 

अयोध्या के बाद काशी-मथुरा के सवाल पर क्यो बोले पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी

पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करके दिखाया है. चाहें वह राम मंदिर का मुद्दा रहा हो या कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का मामला हो. हालांकि काशी-मथुरा के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इसके अलावा ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे.

काशी कॉरिडोर का निर्माण काम 70 प्रतिशत पूराः तिवारी

नीलकंठ तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है. अब तक 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. काशी के संगीत घरानों के उत्थान के लिए सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है. सभी संत समाज के साथ चर्चा करके काशी का विकास किया जा रहा है. 

मोदी सरकार ने बदली वाराणसी के घाटों की तस्वीरः नीलकंठ तिवारी

पर्यटन एवं सांस्कृतिक राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी बोेले कि काशी में मोदी सरकार से पहले घाटों की स्थिति बेहद खराब थी. मोदी सरकार में आने के बाद वाराणसी के घाटों की तस्वीर बदली गई. गंगा के पानी को साफ करने के लिए सरकार ने प्रयास किए हैं. सरकार के प्रयासों से गंगा का पानी स्वच्छ हो चुका है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने काशी के विकास के लिए तमाम प्रयास किए हैं. सीवर की समस्या का भी निदान किया गया है. नीलकंठ तिवारी बोले- काशी की गलियों का कायाकल्प किया जा रहा है. 

क्या प्रशांत किशोर बीजेपी की टेंशन बढ़ाएंगे? जानें क्या बोले बीजेपी नेता

जब बीजेपी नेता शारदा प्रसाद से जब पूछा गया कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में क्या बीजेपी की टेंशन बढ़ेगी? इस पर शारदा प्रसाद ने कहा कि प्रशांत किशोर के पास क्या कोई मशीन है, जो वह कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवा देंगे. प्रशांत किशोर के आने से भी कांग्रेस की स्थिति में कोई सुधार नहीं आएगा और बीजेपी दोबारा भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. 

घर से नहीं निकलते अखिलेश यादवः बीजेपी विधायक सुनील सिंह

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने कहा कि विपक्षी दल जनता में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. अखिलेश यादव से जनता को उम्मीदें थीं, जिन पर वे खरा नहीं उतरी, इसलिए उन्हें जनता ने नकार दिया. विधायक सुनील सिंह ने कहा कि उन्होंने कई सरकारों में कानून व्यवस्थाओं को देखा है और योगी सरकार में कानून व्यवस्था सुधरी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव शाम 6 बजे के बाद बैडमिंटन खेलते हैं और वह जमीन पर नहीं जाते. अखिलेश यादव घर से निकलते नहीं, ऐसे में वह सत्ता का सपना देख रहे हैं. 

चंदौली विधायक बोले- सभी वर्गों का सरकार को मिल रहा समर्थन

चंदौली से बीजेपी के विधायक सुशील सिंह ने कहा कि बीजेपी 'सबका साथ सबका विकास' पर काम कर रही है. सभी वर्गों का खूब समर्थन मिल रहा है. उन्होंने सपा और बसपा पर चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य है कि सभी जाति व धर्मों को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए. 

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में काफी विकास कार्य हुआ है. ऐसे में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी उनके यहां समाप्त हो गया है. साधना सिंह ने कहा कि योगी सरकार में सपा का गुंडाराज खत्म हो गया है. सपा के लोग गोकशी कराते थे, उस पर भी योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. 

हम मजबूती के साथ सत्ता में लौटेंगेः अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस बार अपना दल और बीजेपी का गठबंधन काफी मजबूत है और विकास योजनाओं का फायदा लोगों को मिला है. उन्होंने कहा कि दोनों दल एक बार फिर मजबूती से सत्ता में वापसी करेंगे. उन्होंने इस दौरान कहा कि अभी तक यह पता नहीं है कि ओपी राजभर किसके साथ हैं? जानें ओपी राजभर के आरोपों पर क्या बोंलीं अनुप्रिया- 


 


जिस काम को शुरू करें, उसे खत्म करने की परंपरा आई हैः अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद एक नई परंपरा शुरू की है. जिस काम को सरकार शुरू करती है, उसे खत्म भी करती है. यह परंपरा योगी सरकार के जमाने में शुरू हुई है. योगी सरकार ने प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी विकास किया है. लगातार सरकार राज्य में निवेश को लेकर प्रयास कर रही है. इसको लेकर इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन किया गया. निवेश की दृष्टि से माहौल को लेकर योगी सरकार ने काफी काम किया है. लॉ एंड ऑर्डर को सुधारकर निवेश के लिए माहौल अच्छा बनाया गया है. 

चुनाव में अचानक कूद जाते हैं ओवैसीः अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी किसी भी राज्य में चुनाव आने पर अचानक मैदान में कूद जाते हैं. अगर उन्हें गंभीरता से यूपी में आना है, तो जमीन पर आकर लोगों के मुद्दों को समझाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि प्रियंका गांधी का यूपी की राजनीति में स्वागत है. कांग्रेस पार्टी की स्थिति काफी कमजोर है, ऐसे में पार्टी को दोबारा खड़ा करने की जरूरत है. 

मोदी सरकार ने पिछड़ों के प्रति सकारात्मक संदेश दियाः अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने नीट और केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण दिलवाया है, जिसने सरकार ने सकारात्मक संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अगली जनगणना में पिछड़ों की गिनती होनी चाहिए. पटेल ने कहा कि 1931 के बाद देश में पिछड़ों की गिनती नहीं हुई, ऐसे में यह भी जरूरी है. 


जातियों से भागने की जरूरत होगीः अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल ने राजनीति में जातियों को लेकर कहा कि भारत जातियों का देश है और हमें इससे भागने की जरूरत नहीं है. सभी जातियों को राजनीति में भागीदारी मिलनी चाहिए. सभी जातियों को बराबर सम्मान मिलना चाहिए. इसलिए उन्होंने जाति को लेकर बनाई गई रणनीति को सही ठहराया. 

अपना दल और बीजेपी का गठबंधन काफी मजबूतः अनुप्रिया पटेल

अपना दल की नेता और केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल और बीजेपी पिछले तीन चुनावों से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं. यह गठबंधन काफी सफल भी रहा है. हम गठबंधन को लेकर काफी सकारात्मक हैं. उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने मिलकर जनता के हित के लिए काम किया है. 

5 ट्रिलियन डॉलर का सपना कैसे पूरा होगा? जानें क्या बोलीं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से पूछा गया कि देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा है. इसमें यूपी का योगदान 1 ट्रिलियन डॉलर होने का लक्ष्य रखा गया है. आखिर यह सपना कैसे पूरा होगा? इस पर अनुप्रिया पटेल बोलीं कि कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. फिलहाल राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है, ताकि अर्थव्यवस्था को गति दी जा सके. 


सपा नेता बोले- बीजेपी सरकार गाजीपुर से स्टेडियम को गोरखपुर ले गई

सपा नेता ने कहा कि जब प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी, तब गाजीपुर में स्टेडियम का प्रस्ताव लाए थे. लेकिन बीजेपी सरकार आते ही गाजीपुर के स्टेडियम को गोरखपुर ले गए. इस सवाल पर बीजेपी विधायक सही ढंग से जवाब नहीं दे पाईं. 

सपा विधायक का आरोप- राज्य सरकार और अधिकारियों की उदासीनता से बाढ़ में फंसे लोगों को हुई मुसीबत

गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कुमार यादव ने आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ में फंसे लोगों को उन्होंने मदद की. लेकिन बीजेपी के नेताओं और अधिकारियों ने इस दौरान उदासीनता दिखाई, जिस वजह से लोगों को परेशानियां हुईं. उनके पशुओं को चारा नहीं मिला, लोगों को खाना नहीं मिला. हालांकि बीजेपी विधायक ने इस सभी आरोपों को गलत बताया.  

बीजेपी विधायक बोलीं- समय से पहले आ गई बाढ़

गाजीपुर जिले से बीजेपी विधायक ने एबीपी गंगा महापंचायत के दौरान अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ समय से पहले आ गई. करीब 25 गांवों में बाढ़ से स्थिति बेहाल हुई, जिसके लिए राज्य सरकार ने जरूरी कदम उठाए. इस दौरान जंगीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि तमाम गांवों में बाढ़ से लोगों को परेशानी हुई. ऐसे में उन्होंने खुद जाकर लोगों की मदद की. सपा विधायक ने आरोप लगाया कि जिले के अधिकारियों ने राहत सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में दी, जहां बीजेपी का विधानसभा क्षेत्र था. अन्य पार्टियों के विधायकों के क्षेत्र में राज्य सरकार ने लोगों की मदद नहीं की.

मंडलायुक्त बोले- नवंबर से वाराणसी में ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि वाराणसी में ट्रैफिक आज भी सबसे बड़ी समस्याओं में शुमार है, जिसके लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. जल्द ही इस समस्या को सुलझाने के लिए नया पायलट प्रोजेक्ट नवंबर में शुरू करने की योजना है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन के माध्यमों को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. इससे शहर के लोगों को जाम से राहत मिलेगी. 

कमिश्नर बोले- आगे वाले समय में साइबर क्राइम बनेगा चुनौती

वाराणसी के कमिश्नर सतीश गणेश ने कहा कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले समय में साइबर क्राइम बड़ी चुनौती बन सकता है. उन्होंने कहा कि जनता को साइबर क्राइम के बारे में जागरुकता की कमी है. सभी को यह पता होना चाहिए कि साइबर फ्रॉड के शुरुआती 72 घंटे बेहद अहम हो सकते हैं. वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं, जिसका फायदा पुलिसिंग में मिल रहा है.  

मंडलायुक्त बोले- काशी विश्वनाथ एकमात्र ऐसा प्रोजेक्ट, जिस पर कोई विवाद नहीं

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सवाल पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि सीएम योगी जब भी वाराणसी आते हैं, तो इस प्रोजेक्ट को लेकर विशेष निर्देश देते हैं. इस कॉरिडोर को बनाने में तमाम प्रॉपर्टी को क्रय करना था, जिसे पूरा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ देश का एकमात्र ऐसा प्रोजेक्ट है, जिस पर किसी भी कोर्ट में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को नवंबर तक पूरा करने की उम्मीद है. 

कमिश्नर बोले- वाराणसी में कमिश्नरेट बनने से सकारात्मक परिणाम मिले

वाराणसी के कमिश्नर सतीश गणेश ने कहा कि यह क्षेत्र धार्मिक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण जगह है. यह पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे कमिश्नरेट बनाने का फैसला किया था, जिसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में नई प्रणाली लागू हो रही है, जिससे वाराणसी का तेजी से विकास हो रहा है. 

वाराणसी के मंडलायुक्त बोले- शहर में हर क्षेत्र में हुआ विकास

वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि पहले एयरपोर्ट से शहर तक पहुंचने में 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था, लेकिन अब लोग केवल 20 मिनट में शहर तक पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनने के बाद वाराणसी में हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है. करीब 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं से शहर का विकास किया जा रहा है. इसमें से कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कुछ पर काम चल रहा है. 


वाराणसी में सीवर के मुद्दे जस के तस

सपा नेता ने कहा कि वाराणसी में सीवर की समस्या अब तक गंभीर बनी हुई है. शहर के एक धार्मिक स्थल तक सीवर का पानी पहुंच गया, जिससे लोग वहां तक नहीं पहुंच पा रहे. ऐसी स्थिति के बावजूद बीजेपी विकास के दावे कर रही है. 

बीजेपी सांसदों के खिलाफ कई केस

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के 243 सांसदों में से 116 सासंदों के खिलाफ आपराधिक केस चल रहे हैं. इनमें रेप के और महिला उत्पीड़न के केस भी हैं. 

अपराध को लेकर सपा का भी हमला

सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अपराध का ताजा उदाहरण देखने को मिला. बीजेपी ने सत्ता और पैसों के दम पर पंचायत चुनाव जीता. पिछले चार सालों में यूपी में महिला अपराधों में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्नाव, हाथरस जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. बच्चियों के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या अब आम बात हो गई है. प्रदेश सरकार में महिलाओं के खिलाफ हर क्षेत्र में अन्याय हो रहा है.

विपक्षी नेताओं ने कहा- ''भाजपा ने सिर्फ महंगाई का विकास किया'

जब बीजेपी नेता ने अपने विकास कार्यों के गिनाने की बात कही, तो विपक्ष के नेताओं ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ महंगाई का विकास किया है. प्रदेश का कितना विकास हुआ, वह सब जनता जानती है. 

स्मृति ईरानी पर हमला

कांग्रेस नेता ने कहा कि भरे बाजार में बीच सड़क पर एक महिला की साड़ी खींची जाती है. लेकिन उसके लिए आवाज नहीं उठाई जाती है. बीजेपी एक महिला सांसद स्मृति ईरानी इन सब को लेकर एक ट्वीट तक नहीं करती हैं.

रेप प्रदेश के नाम से जानी जाती है यूपी- कांग्रेस

कांग्रेस नेता रोशनी कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी गंगा जमुनी तहजीब, हर धर्म और शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात करती हैं. बीजेपी की तरह जुमलेबाजी कांग्रेस का काम नहीं है. कांग्रेस शासित राज्यों में जनता खुशी से रह रही है. यूपी को आज रेप प्रदेश के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में रात 9 बजे एक बच्ची का रेप हो जाता है और उसके दरिदों को कोई सजा नहीं मिलती. उल्टा पुलिस प्रशासन केस को रफा दफा कर देता है. बीजेपी के किसी भी नेता ने आवाज नहीं उठाई.

वाराणसी मॉडल पर सपा के सवाल

सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि वाराणसी मॉडल को जिस तरह प्रोजेक्ट किया गया है वो उसी तरह है जिस तरह से पहले क्योटो की तरह प्रोजेक्ट किया गया है. कोरोना के दौरान काशी में मिस मैनेजमेंट देखा गया. यहां के सांसद पीएम मोदी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया. 

महिलाओं के लिए काम कर रहे मोदी और योगी- बीजेपी

बीजेपी नेता वीना चौबे ने कहा कि पीएम मोदी के मन में आधी आबादी के लिए चिंतन रहता है. मुख्यमंत्री योगी जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए तमाम काम किए हैं. उन्हीं काम को लेकर हम आगे जाएंगे.

प्रदूषण गंभीर समस्या

सेंटर फॉर पॉल्यूशन कंट्रोल के सीएमडी सचिन मिश्रा ने कहा कि प्रदूषण गंभीर समस्या है. 79 फीसदी हम जलीय व्यवस्थाओं से घिरे हुए हैं. जबकि 21 फीसदी जल जन्तु और मानव सभ्यताएं हैं. पर्यावरण को बचाने के लिए हमने प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया है. प्लास्टिक जीव जन्तु, मानव समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है.   

एलर्जी होम्यो क्लीनिक के डायरेक्टर ने किया पीएम का धन्यवाद

एलर्जी होम्यो क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ आरके यादव ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. डॉ. यादव ने कहा कि कोरोना के मरीजों को सरकार ने देखने की इजाजत दी. उन्होंने कहा कि बनारस में कोरोना काल में डॉक्टरों ने खूब मेहनत की. 

अपना दल की विधायक ने रखा पक्ष

अपना दल की विधायक (मडियाहूं) लीना तिवारी ने कहा कि मेरी विधानसभा में जो लोगों से वादे किये थे, उन्हें पूरा कर रहे हैं. सभी काम ईमानदारी से किए गए हैं. रामपुर को नगर पंचायत बनाने में सफल रही. लीना तिवारी ने कहा कि पिछली सरकारों में कोई काम नहीं हुआ.

बीजेपी सरकार में नहीं हुए विकास कार्य- लकी यादव

सपा विधायक लकी यादव ने कहा कि सपा की सरकार में जौनपुर में सबसे ज्यादा विकास हुआ था. बीजेपी की सरकार आने के बाद विकास का एक भी काम नहीं हुआ. मुख्यमंत्री जी ने जौनपुर में कई योजनाओं का ऐलान किया था, लेकिन आज तक एक भी काम धरातल पर नहीं हुआ है. मल्हनी उपचुनाव के दौरान उन्होंने आईटीआई कॉलेज को निषाद राज के नाम से खोलने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक कॉलेज की नींव तक नहीं पड़ी.

गठबंधन को लेकर बोले राजभर

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि 27 अक्टूबर को हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है. इस मौके पर हम गठबंधन को लेकर अपने पत्ते खोलेंगे.

संजय निषाद का बड़ा ऐलान

संजय निषाद ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमने अपने बल पर पार्टी खड़ी की है. अपने दम पर 62 सीटों पर चुनाव लड़ा और एक सीट जीती. अगर कोई साथ नहीं होगा तो 2022 में निषाद पार्टी अकेले अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी.

स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात पर बोले राजभर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से राजनीति पर बातचीत हुई थी. दो नेता जब मिलेंगे तो राजनीति की ही बात होगी. 

राजभर ने बोला हमला

बीजेपी जब सत्ता में नहीं थी तब उसने महंगाई कम करने, 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने, 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. उल्टा मोदी सरकार ने तीन लाख कंपनियों को बंद कर दिया. बीजेपी एक देश-एक टैक्स की बात करती है, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर एक टैक्स क्यों नहीं है. बीजेपी महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराती है. कांग्रेस की सरकार के दौरान 400 रुपये में गैस सिलेंडर था, आज वो 900 रुपये का है. तेल के दाम भी बढ़ गए हैं.

राजभर की बीजेपी को चुनौती

बसपा-सपा ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव दिल्ली भेजा था, लेकिन बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. मैं चुनौती देता हूं कि बीजेपी पिछड़ों को आरक्षण दे. बीजेपी गुमराह कर रही है. बीजेपी वोट की राजनीति कर रही है. पिछड़ों और दलितों के साथ हमेशा धोखा हुआ है.

हमारा मुद्दा बीजेपी का एजेंडा- निषाद

हम बीजेपी के साथ इसलिए है क्योंकि हमारा मुद्दा उनका एजेंडा है. बीजेपी समाज को बताएगी कि उन्होंने हमे क्या दिया है. हमारे तीन मुद्दे हैं, जिनमें आरक्षण पर बात चल रही है. हमारा ताल-घाट नदी छीन लिया गया था. जिनका रोजगार छिना उन्हें वापस मिलेगा. हमे विश्वास है कि हमारी मांगें पूरी होंगी, अगर बीजेपी 2022 में सरकार बनाना चाहती है.

संजय निषाद ने बोला हमला

संजय निषाद ने कहा कि हम कांग्रेस के पास गए, लेकिन कांग्रेस ने 70 साल हमारी फाइल दबाए रखी. बसपा ने आरक्षण के मुद्दे को उलझा दिया. सपा भी हमें गुमराह करती रही. उन्होंने कहा कि हम पिछड़े में नहीं अनुसूचित में है और सर्टिफिकेट जारी होना चाहिए.

बीजेपी नागनाथ, सपा सांपनाथ- राजभर

बीजेपी अगर नागनाथ है तो सपा सांपनाथ है. राजभर ने कहा कि आजादी के बाद अति पिछड़े, अति दलितों की लड़ाई सिर्फ ओपी राजभर ने लड़ी है. राजभर ने कहा कि अमित शाह ने कई वादे किए थे, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया. राजभर ने कहा कि अमित शाह ने एक समान शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा, मुफ्त शिक्षा का वादा किया था. इसके अलावा घरेलू बिजली का बिल माफी, महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया.

'निषाद समाज के लोग देश के लिए लड़े'

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने मुगलों, अंग्रेजों से लड़ाई की. निषाद ने कहा कि देश संविधान के अनुसार चलता है. मैं लड़ाई लड़ रहा हूं कि संविधान बनवाने वाली जातियों का संविधान लागू हो. 

पिछड़ों के साथ भेदभाव- राजभर

ओपी राजभर ने कहा कि कई जातियां ऐसी हैं जो रोजगार, राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में पिछड़ी हुई हैं. इन जातियों को हिस्सेदारी देने के लिए कोई तैयार नहीं है. इनका वोट लेने के लिए सब आ जाते हैं. हम लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है. 

निषाद पार्टी पर बोले राजभर

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने एबीपी गंगा के मंच पर कहा कि अगर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद साथ आते हैं तो हम सरकार बना सकते हैं.

ओपी राजभर और संजय निषाद भी होंगे शामिल

थोड़ी देर में वाराणसी महापंचायत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद शामिल होंगे.

कविताओं से हुआ आगाज

वाराणसी महापंचायत का आगाज खूबसूरत कविताओं से हुआ. सुदामा तिवारी (बनारसी सांड), कवि विजेंद्र मिश्रा और कवि डॉ. प्रशांत सिंह ने खूबसूरत कविताएं सुनाई.

वाराणसी महापंचायत शुरू

वाराणसी महापंचायत में अभी सुदामा तिवारी, कवि विजेंद्र मिश्रा और कवि डॉ. प्रशांत सिंह बोल रहे हैं.

बैकग्राउंड

एबीपी गंगा पर वाराणसी महापंचायत का आगाज हो गया है. महा पंचायत में पूर्वांचल के कई दिग्गद जुटेंगे. महा पंचायत में बात होगी पूर्वांचल के विकास की. साथ ही बात होगी यहां की संस्कृति की. दिग्गज बताएंगे कि किस तरह से पूर्वांचल में विकास कार्य हो रहे हैं. साथ ही उनका क्या प्लान है. तो देखते रहिए वाराणसी महापंचायत सिर्फ आपके पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा पर.


कौन-कौन दिग्गज होंगे शामिल?


दोपहर 12 बजे- सुदामा तिवारी, विजेंद्र मिश्र दमदार और डॉ प्रशांत सिंह
दोपहर 12.30 बजे- ओपी राजभर और संजय निषाद
दोपहर 1 बजे- रमेश चंद्र मिश्रा, शैलेंद्र यादव, लकी यादव, सुषमा पटेल, जगदीश सोनकर, लीना तिवारी, डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह और दिनेश चौधरी
दोपहर 2 बजे- कौशल राज शर्मा, संजीव सिंह, एमपी सिंह और मनीष कुमार
दोपहर ढाई बजे- सुरेंद्र नारायण सिंह, सौरभ श्रीवास्तव और कैलाश नाथ सोनकर
दोपहर 3 बजे- सतीश गणेश और दीपक अग्रवाल
दोपहर साढ़े 3 बजे- डॉ. संगीता बलवंत, त्रिवेणी राम, विरेंद्र कुमार यादव, सुभाष पासी और सुनीता
दोपहर 4 बजे- साधना सिंह, प्रभु नारायण सिंह यादव, सुशील सिंह और श्रद्धा प्रसाद
दोपहर 4.20 बजे- अनुप्रिया पटेल
शाम 5 बजे- अफजाल अंसारी
शाम साढ़े 5 बजे- अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल और नीलकंठ तिवारी
शाम 6 बजे- सोमा घोष और रितेश पांडे
शाम साढ़े 6 बजे- ललित उपाध्याय, प्रशांत सिंह और दिव्या सिंह
शाम 7 बजे- शालिनी यादव, वीना चौबे और रोशनी कुशल जायसवाल


कहां-कहां देख सकते हैं वाराणसी महा पंचायत?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा पंचायत की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा पंचायत पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.


इसके अलावा ABP गंगा वेबसाइट-  https://www.abplive.com/states/up-uk


ABP गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv


ABP गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs


गंगा ट्विटर पेज पर भी लाइव देख सकते हैं- https://twitter.com/AbpGanga


गंगा फेसबुक पेज पर भी आप लाइव देख सकते हैं- https://www.facebook.com/abpganga/

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.