Aligarh News: अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज लोभी ससुराली जनों ने देर रात उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गए हैं. मृतका नरगिस की शादी 7 वर्ष पूर्व क्वार्सी क्षेत्र के नंगा टोला के रहने वाले आरिफ के साथ हुई थी. आरोप है कि तभी से ससुराली जन आए दिन दहेज की मांग करते थे और नरगिस के साथ मारपीट किया करते थे. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर रही है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.


पिता बोला- आए दिन 2 लाख की मांग करते थे बेटी के ससुराल वाले
वहीं, पीड़ित पिता सिराज निवासी रजा नगर ने आरोप लगाते हुए बताया मेरी पुत्री नरगिस का निकाह 6 साल पूर्व नंगा टोला थाना क्वारसी इलाके में हुआ था, आए दिन ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपए की मांग करते आ रहे थे. देर रात सब ने एकसाथ मिलकर मेरी पुत्री नरगिस की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पड़ोसियों द्वारा हत्या की सूचना बेटी की हत्या की सूचना पाकर सभी लोग मौके पर पहुंचे, तब तक ससुराली जन वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पीड़ित पिता ने दहेज हत्या की तहरीर थाना क्वारसी में दी है.


मामले को लेकर क्या बोली पुलिस
मामले पर सीओ सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला केला नगर, पत्थर वाली गली में एक महिला की कल मृत्यु हो गई थी जिसमें कल उसके मायके वालों द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें दहेज संबंधी आरोप लगाए गए हैं. उनकी तहरीर के आधार पर थाना क्वारसी में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है तथा मृत्यु का सही कारण ज्ञात करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और सभी विधिक कार्यवाही की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


सैफई में अखिलेश यादव के साथ दिखा पूरा कुनबा, ताई के निधन पर परिवार के ये दिग्गज दिखे एक साथ