सैफई में अखिलेश यादव के साथ दिखा पूरा कुनबा, ताई के निधन पर परिवार के ये दिग्गज दिखे एक साथ
ABP Live | 20 May 2023 01:39 PM (IST)
1
ताई के निधन की खबर मिलते ही अखिलेश यादव पूरे परिवार के साथ सैफई पहुंच गए. जहां पूरा यादव परिवार जुटा था.
2
समद्रा देवी का निधन 84 साल की उम्र में शनिवार की सुबह तीन बजे के करीब हुआ. वो काफी लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं.
3
समद्रा देवी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी और और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की दादी थीं.
4
उनके निधन पर यादव परिवार की एकजुटता फिर एक बार नजर आई. सपा प्रमुख के साथ चाचा शिवपाल और राम गोपाल यादव भी सैफई पहुंचे थे.
5
उनके अंतिम संस्कार के दौरान कई मौकों पर अखिलेश यादव को दोनों चाचा के साथ देखा गया. इसकी तस्वीरें सपा प्रमुख ने शेयर की.