उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रिश्तों को तार-तार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां जमीनी विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर भाई ने ही भाई की हत्या कर डाली है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर हत्यारोपी को पकड़ने गई पुलिस पर एक वृद्ध को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगा दिया गया है. फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.


दरअसल, शाहजहांपुर के थाना तिलहर के बरेली गांव में रामदास और वेद प्रकाश चचेरे भाई हैं. उन दोनों लोगों के बीच जमीनी विवाद को लेकर कुछ समय से तनातनी चल रही थी. इस पर मामला इतना बढ़ा कि रामदास ने भाई वेद प्रकाश के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया, जिससे वेद प्रकाश की मौत हो गई. आरोपी रामदास परिजनों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस पर लगा ये गंभीर आरोप 


पुलिस ने हत्यारोपी और उसके परिजनों के घर से नदारद होने के बाद हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली तिलहर अंतर्गत धनेला गांव में दबिश दी. जहां पर हत्यारोपी भूसे के कोठरी में छुप गया था. पुलिस ने भूसे की कोठरी से उसे निकालकर उसकी गिरफ्तारी कर लिया. दबिश देने गई तिलहर पुलिस पर धनेला गांव के ही व्यक्ति ने वृद्ध को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.


उन लोगों का कहना है कि दबिश देने गई पुलिस ने वृद्ध की जमकर पिटाई की, जिससे अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक यस आनंद का कहना है कि इस तरह का आरोप पुलिस पर लगाया गया है, जिसकी जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है. यदि किसी का दोष पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें:


Akhilesh Yadav बोले- लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है भाजपा, हो रही है साजिश


Congress MLA praised BJP MP: कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सांसद की तारीफ करते हुए मांगी ये मदद, जानें- क्या है मामला