Congress MLA praised BJP MP Anil Baluni: पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत धारचूला क्षेत्र में दूरसंचार की व्यवस्था नहीं होने को लेकर कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मदद मांगी है. धामी ने फोन पर बलूनी से बात की और मोहंड की पहाड़ियों की तरह ही नेपाल से सटे पिथौरागढ़ के क्षेत्र में संचार व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. विधायक धामी ने बलूनी से कहा कि यह मामला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा है, क्योंकि नेपाल-भारत सीमा पर देश की किसी भी कंपनी के सिम काम नहीं करते हैं.


विधानसभा में क्या कहा हरीश धामी ने 


पिथौरागढ़ के लोगो को भी नेपाल दूरसंचार के सिम खरीदकर चलाने पड़ते हैं. बलूनी ने धारचूला विधायक धामी को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मुद्दे को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री के समक्ष रखा जाएगा और इसका उचित समाधान निकाला जायेगा. 


विधानसभा में कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ के सीमांत इलाके में दूरसंचार व्यवस्था नहीं है, जिस तरह से अनिल बलूनी ने मोहंड की पहाड़ियों में संचार व्यवस्था बनाने का प्रयास किया है वो यहां भी होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बलूनी वास्तव में राज्य के लिए निरंतर काम करते है और इसके लिए उनकी तारीफ़ की जानी चाहिए. 


ये है पूरा मामला 


पिथौरागढ़ जिले की सैकड़ों किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल से लगती है. डीडीहाट से ही बीएसएनएल और देश की निजी कंपनियों के सिम काम करना छोड़ देते हैं और मोबाइल में नेपाल के टॉवर आने लगते हैं. इसलिए बॉर्डर के आसपास रहने वाले लोग एक भारतीय सिम के साथ ही एक सिम नेपाल का भी खरीदकर रखते है. गंभीर बात यह है कि बॉर्डर के आसपास नेपाल का "नमस्ते" सिम एक्टिव रहता है और ये सिम आसानी से धारचूला मुनस्यारी में ख़रीदे जाते है.


इसमें गंभीर बात यह है कि सरहद की हिफाज़त में लगे सुरक्षा बल और इनकी ख़ुफ़िया एजेंसिया भी नेपाल के सिम के भरोसे ही काम करती हैं जो देश की सुरक्षा के लिए बहुत घातक है. क्योंकि जिस तरह से नेपाल के साथ तनाव जारी है उसके बाद नेपाल आसानी से हमारे सुरक्षा बालों के वो नंबर जो नेपाल के सिम से चलते हैं, लिसनिंग पर लगाकर सारी ख़ुफ़िया रिपोर्ट अपने पास ले सकता है.


Meghna Singh: बिजनौर की मेघना ने किया जिले का नाम रौशन, महिला क्रिकेट टीम में सेलेक्शन से परिवार में खुशी का माहौल