Mahoba News: महोबा में चुनाव को लेकर गस्त कर रहे उड़नदस्ते टीम ने चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर कार से लाखों रुपए की नकदी बरामद की है. बरामद नगदी का कार में मौजूद युवकों द्वारा कोई साक्ष्य न दिए जाने पर टीम ने रुपए को जब्त कर कोषागार में जमा करा दिया. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए गिफ्तार युवको से पूछताछ कर रही हैं.


आपको बता दें कि महोबा हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में 20 मई को वोट मतदान है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड पर नजर आ रहा है. चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर कर रहा है ताकि चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या व्यवधान उत्पन्न न हो.


पुलिस ने जब्त किया कैश
चुनाव ड्यूटी में लगाए गए उड़नदस्ते की नजर हर आम औ खास पर है. जिसके लिए जगह जगह सघन चेकिंग की जा रही है. ऐसी ही एक उड़नदस्ता टीम ने कार से लाखों रुपए बरामद किए है. मुख्यालय में तैनात उड़नदस्ता टीम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने झलकारी बाई तिराहे पर जब चरखारी की तरफ जा रही कार संख्या DL 8 CAN 9004 को रोक कर चेक किया तो कार से 4 लाख़ 82 हज़ार रूपए की नगदी बरामद हुई. वाहन में बैठे खरेला थाना क्षेत्र के बराय निवासी कल्याण बरामद पैसे का लेखा-जोखा ना दे सके. इसके बाद उड़नदस्ता प्रभारी ने बरामद चार लाख 82 हजार रुपए की नगदी को महोबा के ट्रेजरी हाउस कोषागार में जमा कर दिया.


बरामद नगदी के साक्ष्य न मिल पाने के कारण रुपए को जमा कराकर जांच की जा रही है. उड़नदस्ता टीम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्हें कल्याण नामक व्यक्ति की कार से चार लाख 82 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए हैं. कल्याण ने बताया कि वह जमीन बेचकर आ रहा है लेकिन वह बरामद नकदी से जुड़ा कोई अभिलेख टीम को नहीं दिखा सका. जिसके बाद उसका जब्त पैसा कोषागार में जमा करा दिया है. मामले में दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली में एक्टिव दिखेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के भी कार्यक्रम तय